Midcap Stocks: JK Paper, Tega Ind. सहित इन 6 मिडकैप स्टॉक्स पर एक्सपर्ट लगा रहे हैं दांव, इन पर बनाएं स्ट्रेटजी
Stocks to Buy: हम यहां एक्सपर्ट्स से बात करके ऐसे छह मिडकैप शेयर लेकर आए हैं, जिनमें आप शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं.
शेयर बाजार ने आज बुधवार को अच्छी बढ़त हासिल की है. मिडकैप इंडेक्स भी आज 215-220 अंक की बढ़त के साथ 30,700 के रेंज में चल रहा था. ऐसे में मिडकैप स्टॉक आपके निवेश के लिए अच्छे असेट साबित हो सकते हैं. हम यहां एक्सपर्ट्स से बात करके ऐसे छह मिडकैप शेयर लेकर आए हैं, जिनमें आप शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स आपको कंपनी की परफॉर्मेंस और आउटलुक को देखते हुए ये रेकमेंडेशन दे रहे हैं.
इनमें Campus Activewear, Jyothy Labs, JK Paper सहित कुल छह शेयर हैं, जिनमें आप अपनी स्ट्रेटजी बना सकते हैं.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने सुझाए ये 3 Midcap Stocks-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए https://t.co/iLX2qww9ZH के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Campus Activewear
Positional Term- Jyothy Labs
Long Term- JK Paper@AnilSinghvi_ | @AshishKelkar12 | #StocksToBuy pic.twitter.com/CKE9dHeD1V
Short Term- Campus Activewear
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिवेयर शॉर्ट टर्म में गेन दिला सकती है. अभी शेयर 589 के आसपास ट्रेड कर रहा है. पहला टारगेट प्राइस 620 और दूसरा 660 रहेगा. स्टॉपलॉस 570 पर रहेगा.
Positional Term- Jyothy Labs
ज्योति लैब्स 199 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट प्राइस 225 का रहेगा. स्टॉपलॉस 190 पर रहेगा, डेली बेसिस पर मॉनिटर करेंगे. 3-6 महीने का ड्यूरेशन रहेगा.
Long Term- JK Paper
जेके पेपर पर खरीददारी करने की सलाह है. अभी शेयर 381 के आसपास ट्रेड कर रहा है. वीकली तौर पर मॉनिटर करेंगे 360 के स्टॉपलॉस के साथ. अगले 9-10 महीनों में पहला टारगेट प्राइस 460 क्रॉस कर सकता है. अगला टारगेट प्राइस 510 तक जा सकता है.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ये 3 Midcap Stocks रेकमेंड कर रहे हैं-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KCP Sugar
Positional Term- Stylam Industries
Long Term- Tega Industries@AnilSinghvi_ | @SandeepKrJainTS | #StocksToBuy pic.twitter.com/NYTXAcfuc0
Short Term- KCP Sugar
केसीपी शुगर के शेयर करेक्ट हुए हैं. स्ट्रॉन्ग प्रमोटर बैकग्राउंड है. इसका शेयर अभी 23-24 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसके लिए पहला टारगेट प्राइस 27 रुपये और दूसरा टारगेट 30 रुपये का है स्टॉपलॉस 22 रुपये पर रहेगा.
Positional Term- Stylam Industries
यह भी एक वर्ल्ड क्लास कंपनी है. माइका बनाती है. एशिया का सबसे बड़ा लैमिनेट प्रोडक्शन है कंपनी के पास. ब्रांडिंग को लेकर एग्रेसिव है. आईपीएल में स्पॉन्सर बनी थी. फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं. शेयर अभी 1102-1105 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट 1170-1190 का है. स्टॉपलॉस 1,030 पर रहेगा.
Long Term- Tega Industries
टेगा इंडस्ट्रीज़ माइनिंग इंडस्ट्रीज़ के लिए लीडिंग मैन्युफैक्चरिंग है. फंडामेंटल्स भी स्ट्रॉन्ग हैं. सेल्स, अर्निंग, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन के आंकड़े भी जबरदस्त हैं. अभी शेयर 545-547 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है. दो टारगेट प्राइस 630 और 650 हैं.
03:40 PM IST