दशहरा से पहले खरीदें ये 3 Midcap Stocks, होगी धमाकेदार कमाई! मार्केट एक्सपर्ट ने जताया भरोसा
मार्केट एक्सपर्ट मिडकैप सेक्टर के शेयरों पर भरोसा जता रहे हैं. अंबरीश बलिगा ने निवेशकों को खरीदारी के लिए 3 बेहतरीन शेयरों को पिक किया है. इन स्टॉक्स पर शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म टारगेट भी दिए हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. मिडिल ईस्ट में तनाव और फेस्टिव सीजन के चलते बाजार में हलचल तेज है. हालांकि, रिजल्ट्स सीजन के चलते स्टॉक एक्शन भी है. इसमें कमाई तगड़ी कमाई का भी मौका बन रहा है. मार्केट एक्सपर्ट मिडकैप सेक्टर के शेयरों पर भरोसा जता रहे हैं. अंबरीश बलिगा ने निवेशकों को खरीदारी के लिए 3 बेहतरीन शेयरों को पिक किया है. इन स्टॉक्स पर शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म टारगेट भी दिए हैं.
खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Tarsons Product में खरीदारी की राय है. 2 साल पहले कंपनी का IPO आया था. लैबवेयर प्लास्टिक बनाने के कारोबार में दिग्गज कंपनी है. मार्केट में Tarsons Product की बड़ी हिस्सेदारी है. शेयर हल्की गिरावट के साथ 494.30 रुपए के पास है. उन्होंने कहा कि शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 630 रुपए का है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2023
Short Term- Devyani International
Positional Term- Narayana Hrudayalaya
Long Term- Tarsons Product#SPLMidcapStocks #stocktobuy @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga pic.twitter.com/GFwJFbUcHW
हॉस्पिटल स्टॉक बनाएगा हेल्दी पोर्टफोलियो
अंबरीश बलिगा ने पोजीशनल पिक के तौर पर Narayana Hrudayalaya का शेयर पिक किया है. कंपनी के पास करीब 45 हेल्थकेयर फैसिलिटी है, जिसमें 22 हॉस्पिटल्स और 3 हार्ट सेंटर शामिल हैं. कंपनी के पास 6200 बेड्स हैं, जिसमें से करीब 5900 ऑपरेशनल्स हैं. इसके अलावा 3900 डॉक्टर्स हैं. कंपनी का ग्रोथ प्रोजेक्टरी काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी काफी अच्छे रहे थे. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 1280 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म के लिए धमाकेदार स्टॉक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए Devyani International का शेयर पिक किया है. कंपनी QSR कारोबार से जुड़ी हुई है. KFC, PizzaHut जैसे बड़े क्लाइंट्स हैं. पिछले 3 साल में स्टोर्स की संख्या में दोगुनी ग्रोथ देखने को मिल रही है. कंपनी का फोकस नॉन-मेट्रो एरिया पर बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 225 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:05 PM IST