कमाई के लिए 3 नगीने Midcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और Stoploss डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप स्टॉक्स में भरपूर एक्शन देखा जा रहा है. एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
Midcap Stocks to BUY: बीते हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही. बाजार के जानकारों का कहना है कि मिडकैप्स में एक्शन बना हुआ है और आगे भी बने रहने की उम्मीद है. हालांकि, स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन ज्यादा रहेगा. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Lemon Tree Hotels, मीडियम टर्म निवेशकों के लिए Vijaya Diagnostic और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए CDSL को चुना है. आइए जानते हैं Midcap Stocks को लेकर निवेश की क्या स्ट्रैटिजी होगी.
CDSL Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए CDSL को चुना है. यह शेयर 1390 रुपए के स्तर पर है. डीमैट अकाउंट में जबरदस्त ग्रोथ देखा जा रहा है. टारगेट 1620 रुपए का दिया गया है और 1330 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1430 रुपए और लो 880 रुपए है. इस स्टॉक ने एक महीने में 5.3 फीसदी, तीन महीने में 16.5 फीसदी, छह महीने में 37 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Vijaya Diagnostic Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Vijaya Diagnostic को चुना है. यह शेयर 553 रुपए पर है. 24 महीनों का लंबा कंसोलिडेशन ब्रेकआउट हुआ है. 545 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 625/640 रुपए का टारगेट रखना है. इस स्टॉक ने बीते हफ्ते 12 फीसदी, एक महीने में करीब 17 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी और छह महीने में 46 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 580 रुपए और लो 350 रुपए है.
Lemon Tree Hotels Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Lemon Tree Hotels को चुना है. यह शेयर 120 रुपए है. वर्ल्ड कप के कारण होटल सेक्टर के पॉजिटिव मोमेंटम बना हुआ है. 2-3 हफ्ते के कंसोलिडेशन से स्टॉक निकलने की तैयारी में है. डिलिवरी वॉल्यूम से सपोर्ट मिल रहा है. 129 रुपए का टारगेट दिया गया है. 120.50 का सपोर्ट रहेगा जहां स्टॉक बंद हुआ है. ऐसे में बाजार खुलने पर मोमेंटम किस तरह रहता है वहां नजर बनाकर रखें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:14 PM IST