बाजार खुलते ही धड़ाम से गिरा ये Stock, 11% टूटा भाव; ब्रोकरेज ने कहा - ₹1125 तक फिसलेगा शेयर
शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नई ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे. Sensex 64200 और Nifty 19000 के पार ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों पर दबाव भी देखने को मिल रहा है.
शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नई ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे. Sensex 64200 और Nifty 19000 के पार ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों पर दबाव भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर MCX का है, जोकि इंट्राडे कारोबार में 11% तक फिसल गया है. इसकी वजह 63 Moons के साथ हुई डील है, जो बाजार को पसंद नहीं आया है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने भी शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग दी है.
MCX ने 63 MOONS के साथ सॉफ्टवेयर करार बढ़ाया
MCX ने 63 MOONS के साथ सॉफ्टवेयर सर्विस करार को 6 महीने और बढ़ाया
22 मई को 30 जून से पहले TCS का साथ प्लैटफार्म शुरू करने की थी योजना
MCX का 63 MOONS के साथ कॉन्ट्रैक्ट 30 सितंबर 2022 को पूरा हो गया था
हर बार 63 MOONS ने अपनी कॉस्ट बढ़ाई
Q3FY23-Q3FY24 तक MCX, 63 MOONS को `472 करोड़ देगी
MCX के FY23 की कुल आय `514 करोड़
MCX के लिए सॉफ्टवेयर कॉस्ट
तिमाही कॉस्ट
Q3FY24E 125 Cr
Q2FY24E 125 Cr
Q1FY24E 81 Cr
Q4FY23 81 Cr
Q3FY23 60 Cr
MCX: आय और मुनाफा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वित्त वर्ष आय मुनाफा
FY23 514 Cr 149 Cr
FY22 367 Cr 143 Cr
MCX
सॉफ्टवेयर सपोर्ट चार्ज में लगातार बढ़ोतरी और मुनाफे पर दबाव
कॉस्ट बढ़ने से MCX को हो सकता है घाटा
MCX: सॉफ्टवेयर चार्ज और मुनाफा
तिमाही सॉफ्टवेयर सपोर्ट चार्ज मुनाफा
Q4FY23 87.4 Cr 5.5 Cr
Q3FY23 67.6 Cr 38.8 Cr
Q2FY23 21.8 Cr 63.3 Cr
Morgan Stanley on MCX
CMP: 1642
Maintain Underweight
Target 1125
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:14 PM IST