नतीजों के बाद इस फार्मा स्टॉक में अनिल सिंघवी ने दी SELL की सलाह, BUY के लिए चुनें ये 2 दिग्गज शेयर; जानें SL, टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Divi’s Lab Futures में बिकवाली की राय दी है. जबकि PI Industries Futures में उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है. इसके अलावा कॉरपोरेट अपडेट के चलते Dr Reddy’s में भी खरीदारी के लिए कहा है.
Anil Singhvi Stocks of The Day
Anil Singhvi Stocks of The Day
Anil Singhvi Stocks of The Day: बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. Q3 नतीजों के बाद कुछ शेयर खरीदारी के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ स्टॉक्स में बिकवाली की स्ट्रैटजी रखने का सेंटीमेंट है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Divi’s Lab Futures में बिकवाली की राय दी है. जबकि PI Industries Futures में उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है. इसके अलावा कॉरपोरेट अपडेट के चलते कैश मार्केट से Dr Reddy’s में भी खरीदारी के लिए कहा है.
कहां करें बिकवाली
Divi’s Lab Futures: नोट करें Sell के टारगेट्स
अनिल सिंघवी ने Divi’s Lab Futures में बिकवाली की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि फार्मा हैवीवेट में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं. पूरे फार्मा स्पेस में डिवीज के नतीजे सबसे कमजोर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 3700 का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके तीन टारगेट 3600, 3560 और 3500 दिए हैं. पिछले 5 सेशन में 1 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
कहां करें खरीदारी
TRENDING NOW
Dr Redyy’s: नोट करें BUY के टारगेट्स
अनिल सिंघवी ने Dr Redyy’s में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी को हैदराबाद के बाचुपल्ली यूनिट के लिए EIR हासिल हुई है. इसके चलते यह शेयर पॉजिटिव शुरुआत दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 6060 का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके दो टारगेट 6250 और 6340 दिए हैं. पिछले 5 सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. इसके अलावा मार्केट गुरु ने Strides Pharma में भी पोजिशन होल्ड करने की सलाह दी है.
PI Industries Futures: नोट करें BUY के टारगेट्स
अनिल सिंघवी ने PI Industries Futures में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. पूरे सेक्टर में कंपनी की तिमाही परफार्मेंस शानदार है. आउटलुक भी पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 3450 का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके तीन टारगेट 3540, 3575 और 3600 दिए हैं. पिछले 5 सेशन में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
08:54 AM IST