ये हैं कैश मार्केट के 2 दमदार शेयर; एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो; फटाफट चेक करें टारगेट, Stop Loss
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर G M Breweries और EID-Parry हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी सेशन मेटल, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बिकवाली देखने को मिली है. ग्लोबल बाजारों से सुस्ती से संकेत मिले हैं. बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर G M Breweries और EID-Parry हैं.
EID-Parry
एक्सपर्ट ने शुगल सेक्टर के EID-Parry में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 505 रुपये का दिया गया है. 475 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का हाई 673.30 रुपये और लो 433.30 रुपये है. एक साल में सपाट रहा हे.
एक्सपर्ट का कहना है, यह मुरुगप्पा ग्रुप की एक बेहतरीन क्वॉलिटी की शुगर कंपनी है. इसके ब्रांडेड शुगर भी आते हैं. शु्गर सेक्टर फोकस में है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुगर के दाम महीने के हाई पर हैं. भारत में बेमौसम बरसात से गन्ने की फसल खराब हुई है. इसका फायदा शुगर की कीमतों में तेजी के रूप में देखने को मिल सकता है. इसमें एक फैक्टर एथेनॉल को लेकर है. सरकार का पूरा फोकस एथेनॉल ब्लेंडिंग पर है. 10 फीसदी ब्लेंडिंग का टारगेट 2025 तक है. ऐसे में एथेनॉल की डिमांड बढ़ने का फायदा शुगर स्टॉक्स को मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी के फंडामेंटल दमदार है. रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 17 फीसदी है. रिटर्न और कैपिटल इम्प्लॉयलड 26 फीसदी है. डेट इक्विटी रेश्यो 0.15 का है. वैल्युएशन आकर्षक है. 5 के मल्टीपल पर स्टॉक ट्रेड कर रहा है. पिछले वित्त वर्ष में 1867 करोड़ का नेट मुनाफा था. कंपनी का मार्केट कैप 8570 करोड़ की है.
G M Breweries
एक्सपर्ट ने ब्रेवरेज स्टॉक G M Breweries खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 610 रुपये का दिया गया है. 575 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का हाई 657 रुपये और लो 512 रुपये है. एक साल में करीब 8 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह कंपनी कंट्री लिकर इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) की एक प्रमुख मैन्युफैक्चरर है. महाराष्ट्र में कंट्री लिकर की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. इसका महाराष्ट्र में अच्छा खासा मार्केट शेयर है. इस कंपनी के पास हैंड सेनेटाइजर बनाने का भी महाराष्ट्र सरकार से लाइसेंस है.
कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 22 फीसदी है. अच्छे रिटर्न रेश्यो हैं. जीरो डेट कंपनी है. वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. कंपनी का वित्त वर्ष 2023 में नेट मुनाफा करीब 100 करोड़ रुपये था. आज मार्केट कैप 1050 करोड़ के आसपास है. 10 के मल्टीपल पर यह स्टॉक ट्रेड करता है. जबकि इस सेक्टर की बड़ी कंपनियां 50-60 के मल्टीपल पर हैं.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 23, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में G M Breweries और EID-Parry को क्यों
चुना आपके मुनाफे के लिए?
जानिए टारगेट्स और स्टॉपलॉस यहां...@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy
📽️📷Zee Business LIVE-https://t.co/DMviM38t4n pic.twitter.com/aGg2DQr6be
12:54 PM IST