बंपर मुनाफे के लिए एक्सपर्ट के फेवरेट स्टॉक पर लगाएं दांव! शॉर्ट टर्म में ही मिल सकता है 13% का रिटर्न
Sandeep Jain Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Sandeep Jain Stock to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है तो निवेशकों को ऐसे स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने की जरूरत है, जहां बंपर रिटर्न मिलने की संभावना हो. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयर बाजार में हल्की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पोर्टफोलियो में इस शेयर को शामिल कर सकते हैं. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
इस स्टॉक में दांव लगाने की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Anand Rathi Wealth को चुना है. इस स्टॉक को शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी ने हाल ही में जबरदस्त नतीजे पेश किए थे. इसके अलावा ये स्टॉक अच्छे लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2023
आज Anand Rathi Wealth को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS
@AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #AnandRathiWealth pic.twitter.com/4myTDClAQV
Anand Rathi Wealth - Buy
- CMP - 880
- Target Price - 1000
- Duration - 4-6 महीने
इस स्टॉक में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट का मानना है कि 1 महीने के भीतर ये स्टॉक 1000 का लेवल टच कर सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि आनंद राठी ग्रुप की नेशनल प्रेजेंस काफी अच्छी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी गजब के नतीजे पेश करती है. कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार में IPO इश्यू किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये भी पढ़ें: ₹200 से सस्ते ये 4 ऑटो शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा, Sharekhan ने दी BUY की सलाह; देखें टारगेट
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक अपने पीयर ग्रुप में बाकी के स्टॉक्स की तुलना में सबसे सस्ता है. ये स्टॉक 21 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 38 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 33 फीसदी रही है और 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 27 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.15 फीसदी के आसपास है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2022 की तिमाही में 34 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी ने 43 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 12 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:03 PM IST