Stock to Buy: सस्ते वैल्यूएशन वाली कंपनी का शेयर कराएगा कमाई! एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से दिया टारगेट
Stock to Buy: बाजार में हल्की गिरावट के बीच निवेशकों के पास पैसा लगाने का भी मौका है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: 17 अक्टूबर यानी कि हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन (सोमवार) को शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. आज के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की है और सेंसेक्स में मात्र 130 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा निफ्टी में भी मामूली गिरावट है. बाजार में हल्की गिरावट के बीच निवेशकों के पास पैसा लगाने का भी मौका है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को शॉर्ट टर्म का टारगेट भी दिया है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Faze Three को चुना है और निवेशकों से पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की नजरों में ये जबरदस्त कंपनी है और एक्सपर्ट ने जितनी बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दिया है, शेयर ने अपना टारगेट अचीव किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि फंडामेंटल, रेटिंग और कंपनी की परफॉर्मेंस बहुत शानदार है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 17, 2022
आज Faze Three को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/gKpAdJOcy2
Faze Three - Buy
- CMP - 326
- Target - 365/370
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये कंपनी 1985 से काम कर रही है और ये कंपनी टेक्सटाइल, होम फर्निशिंग जैसे प्रोडक्ट पर काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 13 के पीई मल्टीपल पर काफी सस्ते वैल्यूएशन के साथ ट्रेड करता है और इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है.
पिछले 3 साल में कंपनी की सेल्स की ग्रोथ 24 फीसदी है और प्रॉफिट की ग्रोथ 47 फीसदी है. जून 2021 में कंपनी ने 106 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 146 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
कंपनी की शेयरहोल्डिंग्स कैसी है?
शेयरहोल्डिंग्स की बात करें तो पिछले 4 तिमाहियों से दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और इनकी कुल हिस्सेदारी 5 फीसदी तक हो गई है. एक्सपर्ट ने बताया कि निवेशकों इस स्टॉक को शॉर्ट टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
11:27 AM IST