Stock to Buy: पैसा लगाने के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शानदार शेयर, डॉली खन्ना की भी है हिस्सेदारी
Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप भी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं, जहां पैसा लगा सकते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. शेयर बाजार में सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और निफ्टी 50 इंडेक्स भी लाल निशान के साथ 17200 के लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप भी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं, जहां पैसा लगा सकते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार पिक को चुना है और निवेशकों को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. यहां जानिए कि मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहां और किस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Control Print Limited को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इस स्टॉक को पहले भी कई बार दिया है और हर बार ये स्टॉक अपने टारगेट अचीव करता है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2022
आज Control Print Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/5G45PyKNF3 pic.twitter.com/wanNMDu62d
Control Print Limited - Buy
- CMP - 438
- Target - 490/530
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक पैकेजिंग से संबंधित कंपनी है और पिछले कई तिमाहियों से अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस कंपनी का मार्केट शेयर 18.5 फीसदी है. इसके अलावा ये कंपनी स्पेन की एक कंपनी के साथ मिलकर काम करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
इस कंपनी का शेयर 16 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी है और इसके अलावा 2 फीसदी का डिविडेंड यील्ड कंपनी देती है. इसके अलावा कंपनी के पास मात्र 4 करोड़ रुपए का ही कर्ज है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 25 फीसदी के आसपास है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट CAGR 16 फीसदी है.
नतीजों की बात करें तो कंपनी ने जून 2021 में 9 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52 फीसदी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 20 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा इस शेयर में डॉली खन्ना ने भी अपना हिस्सा बढ़ाया है.
01:17 PM IST