दमदार लिस्टिंग के बाद Mankind Pharma का शेयर खरीदें या बेचें? ब्रोकरेज हाउस ने कन्फ्यूजन किया दूर, जानें इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
शेयर बाजार में मंगलवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. ऐसे में जिन निवेशकों के पास शेयर है या फिर जिनकी शेयर खरीदने की मंशा है, उन्हें क्या करना चाहिए?
शेयर बाजार में मंगलवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. ऐसे में जिन निवेशकों के पास शेयर है या फिर जिनकी शेयर खरीदने की मंशा है, उन्हें क्या करना चाहिए? इसके लिए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने कवरेज शुरु करने के साथ ही शेयर पर जबरदस्त स्ट्रैटेजी दी है. इसके अलावा शेयर से जुड़े ट्रिगर्स का एनलिसिस किया है. बता दें कि अप्रैल, 2023 में आए IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया. इसलिए IPO 15 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था.
Macquarie on Mankind Pharma
मैक्वायरी ने फार्मा स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 1400 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 9 मई को BSE पर 1300 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 1080 रुपए था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फोकस ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने पर है. दिसंबर, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास नेट कैश 2.8 अरब रुपए रही. हालांकि, कंपनी का क्रॉनिक सेगमेंट में मार्केट शेयर नहीं बढ़ पा रहा. इसके अलावा PE इनवेस्टर्स की हिस्सा बिक्री दिखी.
मार्केट गुरु की मैनकाइंड फार्मा के शेयर पर राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को मैनकाइंड फार्मा के शेयर में लंबी अवधि के लिहाज से बने रहना चाहिए. यानी शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए HOLD की राय है. साथ ही अगर शेयर 1150 रुपए के आसपास मिले तो पोर्टफोलियो में और सामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शेयर लिस्टिंग के बाद मजबूत प्रदर्शन दिखा सकता है.
Mankind Pharma IPO
- 25 से 27 अप्रैल तक खुला
- प्राइस बैंड : 1026-1080 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 13 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14040 रुपए
- IPO साइज: 4,326.36 करोड़ रुपए
- IPO सब्सक्रिप्शन: 15.32 गुना
फार्मा कंपनी का कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mankind Pharma की शुरुआत 1995 में हुई थी, जिसके फाउंडर रमेश जुनेजा हैं. मैनकाइंड फार्मा के मुख्य प्रोडक्ट्स में Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News जैसे प्रोडक्ट्स शुमार हैं. फिलहाल फार्मा कंपनी का पूरा फोकस घरेलू मार्केट पर है. FY2022 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की कुल रेवेन्यू में 97.60% हिस्सेदारी घरेलू बाजार का है. बता दें कि मैनकाइड फार्मा ने फार्मास्युटिकल्स कारोबार में 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:40 PM IST