₹216 का भाव छुएगा महारत्न PSU का शेयर, होगी शानदार कमाई; 115% डिविडेंड भी दे रही कंपनी
Maharatna PSU stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने ONGC के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. हाल ही में कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए.
Maharatna PSU stocks to buy
Maharatna PSU stocks to buy
Maharatna PSU stocks to buy: ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का स्टॉक गुरुवार (16 नवंबर) को 1.13 फीसदी उछलकर बंद हुआ. कंपनी ने कैपेक्स ग्रोथ में इजाफा किया है. कंपनी की मैनेजमेंट कॉल के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने ONGC के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. हाल ही में कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 142 फीसदी उछला है. वहीं, महारत्न PSU ने निवेशकों को प्रति शेयर 115 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
ONGC: 216 अगला टारगेट
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने ONGC के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग के साथ 216 रुपये का टारगेट रखा है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 201 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक शेयर 34 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते एक साल का रिटर्न 40 फीसदी से ज्यादा रहा है. बीते 6 महीने में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि करीब एक दशक से ज्यादा सयम के बाद प्रोडक्शन ग्रोथ में गिरावट है,जो कि ओएनजीसी के आउटपरफॉर्मेंस के लिए अगला कदम है. कंपनी की मैनेजमेंट कॉल के बाद टेकअवे की बात करें, तो KG98/2 से ऑयल प्रोडक्शन 23 नवंबर और गैस प्रोडक्शन मई/जून 2024 से शुरू होने वाला है. इससे 2025 में प्रोडक्शन 10 हजार बैरल से बढ़कर 45 हजार बैरल और गैस प्रोडक्शन 10mmscmd हो जाएगा. कंपनी ने अगले 2 साल के लिए कैपेक्स $4-4.2 अरब डॉलर सालाना रखा है. यह सामान्य से 10-17 फीसदी ज्यादा है.
KG98/2 से शुरू होगा प्रोडक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ONGC इस महीने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी बहु-विलंबित गहरी समुद्री परियोजना से तेल उत्पादन शुरू करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक केजी-डीब्ल्यूएन-98/2 (KG-DWN-98/2 ) ब्लॉक में क्लस्टर-2 परियोजना से उत्पादन शुरू करने और धीरे-धीरे बढ़ाने की है. क्लस्टर-2 से तेल उत्पादन नवंबर 2021 तक शुरू होना था, लेकिन महामारी के कारण इसमें देरी हुई. ONGC की योजना शुरुआत में तीन से चार वेल्स से प्रोडक्शन शुरू करने और धीरे-धीरे अन्य को जोड़ने की है. शुरुआती उत्पादन 8,000 से 9,000 बैरल प्रति दिन हो सकता है.
ONGC: कैसे रहे Q2 नतीजे
ONGC का सितंबर 2023 तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 12.9 फीसदी की गिरावट के साथ 146874 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 142.4 फीसदी उछाल के साथ 16553 करोड़ रुपए रहा. स्टैंडअलोन आधार पर ग्रॉस रेवेन्यू 8.2 फीसदी की गिरावट के साथ 35162 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी की गिरावट के साथ 10216 करोड़ रुपए रहा.
वॉल्यूम की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर क्रूड ऑयल 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 4.545 मिलियन मीट्रिक टन रहा. ONGC ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 115 फीसदी यानी 5.75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. 21 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (ONGC Dividend Record Date) रखा गया है. 10 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST