इस PSU Stock में होगी मुनाफे की बारिश, 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट
दिग्गज PSU हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने Q2 में दमदार प्रदर्शन किया है. दो हफ्ते से लगातार स्टॉक में तेजी है. इसके बावजूद 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने इस PSU Stock में खरीद की सलाह दी है.
PSU Stock: महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 8 फीसदी की जबरदस्त तेजी है और यह शेयर 300 रुपए (HPCL Share Price) के स्तर को फिर से पार कर गया है. इस हफ्ते कंपनी ने Q2 का रिजल्ट जारी किया. एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 102618 करोड़ रुपए रहा. FY24 की पहली छमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12592 करोड़ रुपए का रहा जो ऑल टाइम हाई है. एक साल पहले समान छमाही में कंपनी को 11033 करोड़ का नुकसान हुआ था. Q2 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5118 करोड़ रुपए रहा.
HPCL Q2 Result Highlights
Q2 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 13.33 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 8.41 डॉलर प्रति बैरल रहा था. FY24 की पहली छमाही में ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 10.49 डॉलर प्रति बैरल रहा जो एक साल पहले समान छमाही में 12.62 डॉलर प्रति बैरल था.
Q2 में रिकॉर्ड क्रूड रिफाइनिंग
Q2 में कंपनी ने ऑल टाइम हाई क्रूड ऑयल प्रोसेस किया और यह 5.75 मिलियन मिट्रिक टन रहा. सालाना आधार पर रिफाइनरी प्रोसिसिंग में 28 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग कैपेसिटी 111.6% रहा. विशाखापत्तनम रिफाइनरी 11 MMTPA की क्षमता से काम करना शुरू कर दिया है. Q2 में मुंबई और विशाखापत्तनम रिफाइनरी ने अब तक सबसे ज्यादा रिफाइनिंग प्रोसेस किया.
HPCL Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 365 रुपए का दिया है जो करीब 31 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने अगले 12-18 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 3 सालों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में बड़ा बदलाव होगा.
HPCL Share Price History
HPCL का शेयर 300 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 310 रुपए जो इसने 26 जुलाई को बनाया था. 26 अक्टूबर से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. मतलब दो हफ्ते से लगातार यह स्टॉक तेजी के साथ बंद हो रहा है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी और इस साल अब तक करीब 28 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:34 PM IST