Maharashtra Seamless का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर, इस साल 67% बढ़ा स्टॉक, अब निवेशकों को देगा ये तोहफा
17 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक में कंपनी बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगी. इस खबर से शेयर ने लंबी छलांग लगाई.
साल 2022 में शेयर अब तक 67 फीसदी चढ़ा है. वहीं एक साल में इसमें 90% से ज्यादा की तेजी आई है. (File Photo)
साल 2022 में शेयर अब तक 67 फीसदी चढ़ा है. वहीं एक साल में इसमें 90% से ज्यादा की तेजी आई है. (File Photo)
Maharashtra Seamless bonus issues and stock split: शेयर बाजार में कमजोरी के बीच गुरुवार को सीमलेस पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड (Maharashtra Seamless Ltd) के स्टॉक में शानदार तेजी आई. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 9.62% चढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 910 रुपये के भाव पर पहुंच गया. दरअसल, 17 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक में कंपनी बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगी. इस खबर से शेयर ने लंबी छलांग लगाई.
कंपनी के शेयर में पिछले सात दिनों से तेजी आ रही है. इस दौरान यह 18.04% चढ़ा है. Maharashtra Seamless ने बुधवार यानी 12 अक्टूबर 2022 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित किया कि 17 अक्टूबर, 2022 को होने वाली अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बोनस शेयर और कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों को स्प्लिट किया जाएगा.
बता दें कि स्टॉक स्प्लिट मौजूदा शेयरधारकों को अधिक शेयर जारी करके बकाया शेयरों की संख्या को बढ़ाता है. स्टॉक स्प्लिट इंडिविजुअल स्टॉक्स के मार्केट प्राइस को कम करता है. हालांकि, कंपनी के मार्केट कैप में कोई बदलाव नहीं होता. इस बीच, बोनस शेयर एक कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को जारी किए गए अतिरिक्त शेयरों का पूरी तरह से भुगतान किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
315 करोड़ रुपये बकाये का किया भुगतान
महाराष्ट्र सीमलेस ने लगभग 315 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म लोन बकाये का भुगतान किया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, उसने यूनाइटेड सीमलेस ट्यूबलर प्राइवेट लिमिटेड (United Seamless Tubulaar Private Limited) के अधिग्रहण के लिए पार्ट फंड के लिए 2019 में HDFC बैंक लिमिटेड से लॉन्ग टर्म लोन का फायदा उठाया था.
साल 2022 में 60% से ज्यादा चढ़ा स्टॉक
Maharashtra Seamless के शेयर ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को खुश किया है. साल 2022 में शेयर अब तक 67 फीसदी चढ़ा है. वहीं एक साल में इसमें 90% से ज्यादा की तेजी आई है.
कंपनी का बिजनेस
महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड (MSL) की स्थापना 1988 हुई. कंपनी सीमलेस और ERW स्टील पाइप और ट्यूब बनाती है. एमएसएल D P Jindal Group की एक प्रमुख कंपनी है. साकेत जिंदल कंपनी के एग्जीक्यूटिव D.P Jindal और मैनेजिंग डायरेक्टर है.
07:00 PM IST