30% तक रिटर्न देगा ये सरकारी शेयर, रिजल्ट के बाद BUY का मौका; सालभर में 70% उछला
LIC Share Price: नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस LIC पर बुलिश हैं. सालभर में करीब 70 फीसदी की तेजी दिखा चुके इस स्टॉक में आगे 30 फीसदी तक और उछाल आ सकता है.
LIC Share Price
LIC Share Price
LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC के स्टॉक में मंगलवार (28 मई) को शुरुआती तेजी के बाद दबाव दिखाई दिया. सरकारी बीमा कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही (Q4FY24) नतीजे जारी किये थे. कंपनी के नतीजे बेहतर रहे. VNB मार्जिन में 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस LIC पर बुलिश हैं. सालभर में करीब 70 फीसदी की तेजी दिखा चुके इस स्टॉक में आगे 30 फीसदी तक और उछाल आ सकता है.
LIC: कैसे Q4 रहे नतीजे
कंपनी ने FY25 में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. कंपनी के नतीजे बेहतर रहे और VNB मार्जिन में 60bps की बढ़ोतरी आई है. Non-PAR प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी के चलते VNB मार्जिन्स में इजाफा हुआ है. नेट प्रीमियम इनकम में 15.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली.
मैनेजमेंट के मुताबिक, कंपनी हेल्थ इंश्योरर का अधिग्रहण करेगी. FY24 में बीमा कंपनी का कुल मुनाफा 11.7% बढ़कर 40,676 करोड़ और AUM 16.5% बढ़कर 51.21 लाख करोड़ हो गया. सॉल्वेंसी रेश्यो 187% से बढ़कर 198% हुआ. कंपनी ने पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीहोल्डर्स को 52,956 करोड़ का बोनस दिया है. Non-Par APE में 105% की बढ़त के साथ 7041 करोड़ हुआ. कंपनी का ओमनी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने पर फोकस है. स्टॉक निवेश के लिए सस्ता है. आगे मजबूत बिजनेस ग्रोथ की उम्मीद है.
LIC: क्या है ब्रोकरेज की टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने LIC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1295 रखा है. वहीं, जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने एलआईसी पर 1340 के टारगेट के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. 27 मई 2024 को शेयर का भाव 1036 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है.
LIC के स्टॉक की परफॉर्मेंस (LIC Share Price History) देखें तो बीते एक साल में यह शेयर करीब 70 फीसदी उछल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है. 2024 में अब तक शेयर 20 फीसदी की छलांग लगा चुका है. मंगलवार को स्टॉक में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में शेयर कारोबारी सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा टूट गया. BSE पर LIC का 52 वीक हाई 1,175 और लो 593 है. कंपनी का मार्केट कैप 6.53 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:12 PM IST