आज 2 IPO की लिस्टिंग और एक आईपीओ खुला, 84 हजार करोड़ के रक्षा सौदे को लेकर इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Stocks in News: आज लैंडमार्क कार्स और अबांस होल्डिंग आईपीओ की लिस्टिंग है. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट आईपीओ भी आज से खुल रहा है. 84328 करोड़ के रक्षा सौदे मंजूरी के कारण Bharat Forge, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Bharat Dynamics, Ashok Leyland जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Stocks in News: रिकवरी के बावजूद अमेरिकी डाओ जोन्स करीब 350 अंक लुढ़का. भारतीय बाजार तीन कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. SGX Nifty में 100 अंकों से अधिक गिरावट है. ऐसे में बाजार पर आज भी दबाव बने रहने की आशंका है. कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है. क्रूड ऑयल 82 डॉलर के पार है, जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर बना हुआ है. इन तमाम फैक्टर्स के बीच खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
आज 2 IPO की लिस्टिंग, एक आईपीओ खुला
आईपीओ अपडेट्स की बात करें तो Elin Electronic का सब्सक्रिप्शन कल बंद हो गया. इसे कुल 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Radiant Cash Management IPO आज से खुल रहा है. 27 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए प्रति शेयर का है. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 116.4 करोड़ का फंड जुटाया है. Landmark Cars IPO की आज लिस्टिंग है. इस आईपीओ को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा Abans Holdings IPO की भी लिस्टिंग होगी.
Ramco Systems, INDIA CEMENTS, Rail Vikas Nigam Ltd समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | #StocksInFocus #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/ILtOIOqu2r pic.twitter.com/Tt7mBO3lIw
84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी
सरकार ने 84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इस डील के कारण Bharat Forge, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Bharat Dynamics, Ashok Leyland जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. यह खरीद घरेलू कंपनियों से की जाएगी.
RVNL, Railtel पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) को GMRC से वर्कशॉप निर्माण का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर करीब 200 करोड़ का है. Railtel India को वेबेस टेक्नोलॉजी से 99 करोड़ का ऑर्डर मिला है. CE Info Systems ने जंक्शन के नाम से रोड सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है. Ramco Systems की बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा. RSWM में आज से राइट इश्यू शुरू हो रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 AM IST