फर्राटा दौड़ेंगे ये 3 मिडकैप शेयर; एक्सपर्ट को भी पसंद, दी खरीदारी की राय, कहा - होगा फायदा
शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर बंपर कमाई करा रहे हैं. इसके अलावा कुछ शेयर फर्राटा दौड़ लगाने के लिए तैयार हो गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिडकैप सेक्टर से ऐसे ही 3 शेयर पिक किए हैं.
शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर बंपर कमाई करा रहे हैं. इसके अलावा कुछ शेयर फर्राटा दौड़ लगाने के लिए तैयार हो गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिडकैप सेक्टर से ऐसे ही शेयर पिक किए हैं, जो लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. इन शेयरों में KCP, Albert David और Fine Organics शामिल हैं.
लंबी अवधि के लिए बेस्ट शेयर
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए फाइन ऑर्गैनिक को चुना है. शेयर ने पिछले कुछ दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी के नतीजे भी शानदार रहे. उन्होंने कहा कि सेक्टर के दिग्गज कंपनियों में शुमार है. इसके क्लाइंट लिस्ट में कोको कोला, पेप्सी, पिडिलाइट, ब्रिटानिया, पार्ले, एशियन पेंट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 50 फीसदी के पार है. यह एक जीरो डेट कंपनी है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 7325 रुपए का टारगेट है. शेयर फिलहाल 4930 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
Albert David का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Albert David के शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि यह काफी बेहतरीन शेयर है. शेयर 9-10 PE पर है. डेढ़ फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. यह कोलकाता बेस्ड बेहतरीन प्रोफेशनल मैनेज्ड फार्मा कंपनी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. संदीप जैन ने कहा कि शेयर 650 और 670 रुपए का स्तर टच करेगा.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KCP Ltd
Positional Term- Albert David Ltd
Long Term- Fine Organics#StocksToBuy #StockMarketindia @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/aJ8NPqdLTo
शॉर्ट टर्म के लिए बेहतरीन शेयर
TRENDING NOW
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए KCP लिमिटेड के शेयर को चुना है. यह कंपनी शुगर और सीमेंट दोनो सेक्टर में मौजूद है. शेयर 200 DMA के ऊपर जाने वाला है. उन्होंने कहा शुगर और सीमेंट दोनों ही सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. चौथी तिमाही के नतीजे भी अच्छे थे. ऐसे में शेयर पर खरीदारी करनी चाहिए. इस शेयर पर 120 रुपए का टारगेट है. साथ ही 105 रुपए का स्टॉल लास लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:56 PM IST