झुनझुनवाला के पास है 17% से ज्यादा स्टेक, रीटेल हेल्थ इंश्योरेंस की मार्केट लीडर है कंपनी; Q1 में प्रॉफिट 35% उछला
झुनझुनवाला के पास इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में 17 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. कंपनी ने Q1 का रिजल्ट जारी किया है. पहली तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 35 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया.
दिग्ग्ज निवेशक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने FY2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Star health Q1 result) का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने शानदार ग्रोथ दर्ज किया है. नेट प्रॉफिट 35 फीसदी उछाल के साथ 288 करोड़ रुपए रहा. जून 2022 तिमाही में कंपनी को 213 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. रीटेल हेल्थ इंश्योरेंस में कंपनी का मार्केट शेयर 32 फीसदी रहा. झुनझुनवाला (Jhunjhunwala portfolio stocks) के पास इस कंपनी में 17.31 फीसदी की हिस्सेदारी है. यह शेयर आज डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 622 रुपए (Star health share price) के स्तर पर बंद हुआ.
Q1 रिजल्ट डीटेल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q1 में ग्रॉस प्रीमियम ग्रोथ 19.68 फीसदी रहा और यह 2948 करोड़ रुपए का रहा. नेट प्रीमियम अर्न्ड 13.3 फीसदी उछाल के साथ 3043 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट रेशियो 9.58 फीसदी का रहा. रीटेल हेल्थ रिन्यूअल प्रीमियम रेशियो 96 फीसदी रहा. नेटवर्क में हॉस्पिटल की कुल संख्या 15133 रही. इन्वेस्टमेंट इनकम 150 करोड़ रुपए रही, जबकि नेट वर्थ 5723 करोड़ रुपए की रहा.
6.41 लाख एजेंट की फौज
कंपनी के बारे में इन्वेस्टर्स को जो सूचना शेयर की गई है उसके मुताबिक, रीटेल हेल्थ इंश्योरेंस में कंपनी मार्केट लीडर है और इसका मार्केट शेयर 32 फीसदी है. एजेंट की कुल संख्या 6.42 लाख है. FY2021 से इनकी संख्या सालाना आधार पर 16 फीसदी की दर से बढ़ रही हैं.
डिजिटल प्रोसेस पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का टेक्नोलॉजी काफी मजबूत है. 66 फीसदी प्रीमियम डिजिटल है. 15 हजार से ज्यादा हॉस्पिटल का नेटवर्क है. मरीजों को मिलने वाली सुविधा की बात करें तो 61 फीसदी क्लेम ANH की मदद से प्रोसेस हो जाता है.
32 फीसदी बाजार पर कब्जा
यह शेयर आज 623 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 780 रुपए और न्यूनतम स्तर 481 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 36 हजार करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. भारत में रीटेल हेल्थ का मार्केट 85 बिलियन रुपए यानी 8500 करोड़ रुपए के करीब है. इशमें 32 फीसदी शेयर स्टार हेल्थ का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 PM IST