Best Stocks to buy: इस हफ्ते ITC, IDFC First बैंक, एक्सिस बैंक समेत इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, जानिए TGT
Best Stocks to buy: एक्सपर्ट ने इस हफ्ते आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, Axis Bank, Indian Oil, आईटीसी और एक्साइड इंडस्ट्रीज में खरीद की सलाह दी है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Best Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट पर दबाव के अनुरूप घरेलू बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के लिए इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण इवेंट्स हैं. आज नवंबर महीने की खुदरा महंगाई के आंकड़े और अक्टूबर के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की रिपोर्ट जारी की जाएगी. 14 दिसंबर को फेडरल रिजर्व, 15 दिसंबर को बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट को लेकर ऐलान करेगा. बाजार का अनुमान है कि तीनों सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट में 50-50 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी करेंगे. इन तमाम फैक्टर्स के बीच IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Axis Bank के लिए टारगेट प्राइस
Axis Bank के लिए 990 रुपए का टारगेट रखा गया है. 887 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक्सिस बैंक का शेयर इस समय 925 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 945 रुपए और न्यूनतम स्तर 618 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है.
Exide Industries के लिए टारगेट प्राइस
Exide Industries के लिए टारगेट प्राइस 220 रुपए का रखा गया है, जबकि 178 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक्साइड का शेयर इस सयम 190 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 194.20 रुपए और न्यूनतम स्तर 130.25 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.
ITC के लिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
ITC के लिए टारगेट प्राइस 355 रुपए का रखा गया है. 328 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय यह शेयर 341 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 361.45 रुपए और न्यूनतम स्तर 207 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 4.27 फीसदी की गिरावट है.
IDFC First Bank के लिए टारगेट प्राइस
IDFC First Bank के लिए टारगेट प्राइस 72 रुपए का रखा गया है. 49 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय यह स्टॉक 58.40 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 61.20 रुपए और न्यूनतम स्तर 28.95 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
Indian Oil के लिए टारगेट प्राइस
Indian Oil के लिए टारगेट प्राइस 87 रुपए का रखा गया है, जबकि 72 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय इंडियन ऑयल का शेयर 77.65 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 90.70 रुपए और न्यूनतम स्तर 65.20 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:29 AM IST