Software Stock में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत, 20% का लगा अपर सर्किट; 1 साल में 100% रिटर्न
Multibagger IT Stock to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने मैप माय इंडिया पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. इसके बाद शेयर में आज धुआंआर तेजी आई. बीते एक साल में यह यर 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
IT Stock to BUY
IT Stock to BUY
Multibagger IT Stock to Buy: नेविगेशन सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली देश की दिग्गज कंपनी मैप माय इंडिया (CE Info Systems- Map My India) के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने मैप माय इंडिया पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. इसके बाद शेयर में आज धुआंधार तेजी आई. बीते एक साल में यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Map My India: ₹2800 अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने मैप माय इंडिया पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये रखा है. 20 जून 2024 को शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 2401 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा भाव से शेयर आगे और 16-17 फीसदी भाग सकता है. बुधवार के भाव से शेयर में करीब 40 फीसदी अपसाइड आया है.
Map My India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि नेविगेशन सॉफ्टवेयर में 80 फीसदी मार्केट शेयर होने से कंपनी को फायदा है. Automotive और Mobility Tech सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. FY24-FY27 तक आय 38 फीसदी CAGR और EBITDA मार्जिन 38-41 फीसदी रहने की उम्मीद है. अभी यह मार्जिन 37 फीसदी है.
Map My India: क्या हैं अहम ट्रिगर्स
TRENDING NOW
1. Hyundai और Kia का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल
जनवरी 2024 में Maps के लिए Hyundai और Kia के साथ 400 करोड़ का करार किया.
2. IoT कारोबार में मजबूत ग्रोथ
(IoT - Internet of Things)
3. EV गाड़ियों में N-CASE के बढ़ता इस्तेमाल एक बड़ा ट्रिगर
N-case- is Nextgen EV solutions powered by the best-in-class 4D maps
मैनेजमेंट की मजबूत गाइडेंस
- FY27-28 तक 1000 करोड़ के आय का टारगेट
- FY24 में 380 करोड़ की आय थी
- FY24 के अंत में आर्डर बुक 1372 करोड़
Map My India: 1 साल में 100% रिटर्न
मैप माय इंडिया का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक 20 फीसदी उछला है. इस साल अबतक शेयर 25 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 3 महीने में शेयर का रिटर्न 3 फीसदी रहा है. इसके अलावा, 1 महीने में शेयर 18 फीसदी, 2 हफ्ते में 23 फीसदी और 1 हफ्ते में 22 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST