एक और सरकारी कंपनी में बिकेगी हिस्सेदारी, सरकार IRCTC में बेचेगी 2.5% हिस्सा - चेक करें डीटेल
IRCTC stake sell: OFS में इक्विटी शेयरों की बिक्री में फ्लोर प्राइस 680 रुपए प्रति शेयर है, जो कि मौजूदा भाव से करीब 7% नीचे है. 14 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद IRCTC का शेयर 734.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
IRCTC stake sell: सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनी IRCTC में 2.5% हिस्सेदारी बेचेगी. इसमें कंपनी के 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. इक्विटी शेयरों की यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी. शेयरों की बिक्री 15 और 16 दिसंबर को होगी. इसके लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स कर लिया गया है, जोकि 680 रुपए प्रति शेयर है. इसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी.
OFS के लिए फ्लोर प्राइस फिक्स
OFS में इक्विटी शेयरों की बिक्री में फ्लोर प्राइस 680 रुपए प्रति शेयर है, जो कि मौजूदा भाव से करीब 7% नीचे है. 14 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद IRCTC का शेयर 734.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. OFS में नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. जबकि नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स अपनी अनअलॉटेड बिड को 16 दिसंबर तक आगे बढ़ा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
शेयर के भाव से 7% कम है फ्लोर प्राइस
BSE पर IRCTC का शेयर बुधवार को 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 734.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. IRCTC का मार्केट कैप 58,776 करोड़ रुपए था. शेयर ने बीते 6 महीने में करीब 18% का तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि, सालभर में शेयरहोल्डर्स को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि शेयर इस अवधि में करीब 14% फिसल चुका है.
08:54 PM IST