Intraday Stocks: आज बजाज फाइनेंस, Marico, Adani Ports, NTPC, RBL Bank पर रखें नजर; मिलेंगे कमाई के मौके
Intraday Stocks: आज खबरों के दम पर बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, NTPC, RBL Bank जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. इंट्राडे में उतार-चढ़ाव के दौरान ट्रेडर्स इन स्टॉक्स में अपने लिए कमाई के मौके निकाल सकते हैं.
Intraday Stocks: ग्लोबल मार्केट में तेजी के अनुरूप एशियाई बाजार में भी उछाल देखा जा रहा है. SGX Nifty में 40 अंकों की तेजी है जो घरेलू बाजार में तेजी के संकेत दे रहा है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. अमेरिका का ट्रेड डेटा आने वाला है. इसके अलावा सुबह 11 बजे केमिकल और फर्टिलाइजर पर संसद की स्थाई समिति की बैठक होगी. इस बैठक में देश में खाद के उत्पादन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर चर्चा होगी. 11:30 बजे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति की बैठक होगी. इसमें कच्चे तेल की इम्पोर्ट पॉलिसी की समीक्षा की जाएगी.
Bajaj Finance, RBL Bank का बिजनेस अपडेट्स
चर्चा वाले शेयरों की बात करें तो DFM Foods में डीलिस्टिंग के लिए काउंटर ऑफर बंद हो रहा है. बिजनेस अपडेट्स की बात करें तो Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही को लेकर अपेडट्स दिया है. AUM में 27 फीसदी की तेजी है, जबकि डिपॉजिट बुक्स में 41 फीसदी का उछाल है. RBL Bank के एडवांस में 14 फीसदी की बढ़ोतरी है. डिपॉजिट्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी है.CASA रेशियो 34.4 फीसदी से बढ़कर 36.6 फीसदी पर पहुंच गया है.
📍आज DFM Foods, Bajaj Finance और RBL Bank समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar #StockMarket
📺👉https://t.co/0Zme1GxvCt pic.twitter.com/Ey8gCl2SbE
Marico और Mahindra and Mahindra Finance
Marico ने कहा कि ग्रोथ सिंगल डिजिट में रह सकती है. लागत स्थिर रही, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मामूली सुधार आया है. Mahindra and Mahindra Finance को लेकर अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक ने 22 सितंबर 2022 को जो एक प्रतिबंध लगाया था, उसे हटा दिया गया है. IRB Infra के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है. 1 शेयर को 10 शेयरों में बांटा जाएगा.
Adani Ports, NTPC पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा खबरों के दम पर Adani Ports, NTPC, KIMS जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. KIMS के बोर्ड ने 300 करोड़ के फंड जुटाने की मंजूरी दी है. NTPC ग्रीन एनर्जी ने HPCL के सार रिन्यूएबल एनर्जी आधारित पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर करार किया है. दिसंबर में अडाणी पोर्ट ने 25.1 मिलियन मिट्रिक टन कार्गो हैंडल किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:48 AM IST