बाजार बंद होने से पहले इन 5 कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को दी खुशखबरी, किया बंपर डिविडेंड का ऐलान; नोट कर लें डीटेल्स
शेयर बाजार में नतीजों के सीजन में कंपनियां मार्च तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का ऐलान कर रही. इससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है. क्योंकि नतीजों के बाद स्टॉक देखने को मिल रहा है. इसके लिए हर शेयर डिविडेंड के ऐलान का अलग फायदा है.
शेयर बाजार में नतीजों के सीजन में कंपनियां मार्च तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का ऐलान कर रही. इससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है. क्योंकि नतीजों के बाद स्टॉक देखने को मिल रहा है. इसके लिए हर शेयर डिविडेंड के ऐलान का अलग फायदा है. बाजार बंद होने से पहले 5 कंपनियों ने नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें Indoco Rem, TTK Healthcare, Bajaj Electricals, Akzo Nobel और TVS Srichakra के शेयर शामिल हैं. इन कंपनियों ने हर शेयर पर 40 रुपए तक के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है.
TVS Srichakra Dividend
टायर और रबर प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली स्मॉलकैप कंपनी TVS Srichakra ने डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 32.05 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 8 करोड़ से बढ़कर 22.3 करोड़ रुपए रहा. कंसो आय भी 670 करोड़ रुपए से बढ़कर 683 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. मार्च तिमाही में यह 5.16% से बढ़कर 8.09% पर पहुंच गया है.
Akzo Nobel Dividend
पेंट्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 40 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम फैसला AGM में होना है. AGM के 30 दिन के अंदर शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम मिल जाएगी.
Indoco Rem Dividend
TRENDING NOW
कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 25.8 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 40.5 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफा भी 64.8 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन भी घटकर 15.1 फीसदी हो गई. खराब नतीजों के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को खुश किया है. क्योंकि कंपनी ने 2 रुपए की फेसवैल्यू पर 2.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड की रकम AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिन के भीतर खाते में आ जाएगी. हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम फैसला AGM होना है.
TTK Healthcare Dividend
TTK Healthcare ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी कंपनी के निवेशकों को 100 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 10.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 17 करोड़ रुपए हो गया है. चौथी तिमाही में आय भी आय 159 करोड़ रुपए से बढ़कर 180 करोड़ रुपए रहा था.
Bajaj Electricals Dividend
बजाज ग्रुप की कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए के फेसवैल्यू पर प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. बता दें कि कंपनी को मार्च तिमाही में 52 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 39 करोड़ रुपए था. आय भी 1334 करोड़ रुपए से बढ़कर 1490 करोड़ रुपए रही. नतीजों और डिविडेंड के अलावा कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
06:11 PM IST