IndiGo का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार; स्टॉक में इस साल अब तक 30% का उछाल, जानें टारगेट प्राइस
IndiGo देश की पहली एयरलाइन बनी जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. इस साल अब तक स्टॉक में 30% का उछाल आ चुका है. जानिए ब्रोकरेज ने निवेशकों को क्या राय दी है.
बुधवार को शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 19000 का स्तर छुआ. बाजार की इस तेजी का फायदा सभी कंपनियों को हुआ. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा. किसी भी एयरलाइन कंपनी के लिए यह पहला मौका है. इंडिगो का शेयर 2621 रुपए पर बंद हुआ और कारोबार के दौरान 2635 रुपए के स्तर पर पहुंचा जो ऑल टाइम हाई है.
2635 रुपए तक पहुंचा शेयर
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी का नाम इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) है. बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर बुधवार को 3.55 फीसदी बढ़कर 2,619.85 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 4.12 फीसदी बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,634.25 रुपए पर भी पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर 3.61 फीसदी चढ़कर 2,621.10 रुपए के भाव पर बंद हुए. शेयर मूल्य में बढ़ोतरी होने से बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपए हो गया.
इस साल अब तक स्टॉक में 30% का बड़ा उछाल
इस साल अब तक बीएसई पर इस शेयर में 30.53 फीसदी उछाल आ चुका है जबकि इस अवधि में सेंसेक्स पांच फीसदी ही बढ़ा है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 6 फीसदी, एक महीने में करीब 13 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में 60 फीसदी और तीन साल में 155 फीसदी का उछाल आया है. इंडिगो ने अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले हफ्ते एयरबस को 500 विमानों का पक्का ऑर्डर देने की घोषणा की थी. यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है. इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है और अब अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है. मई में घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 61.4 फीसदी थी.
3000 रुपए का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
20 जून को ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी थी और 3000 रुपए का टारगेट दिया था. क्लोजिंग के मुकाबले इसमें अभी और 15 फीसदी की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज ने कहा कि इंडिगो ने 500 विमानों का जो ऑर्डर दिया है वह उसे 2030-2035 के बीच मिलेगा. इससे पहले 480 एयरक्राफ्ट का जो ऑर्डर दिया गया था उसकी डिलिवरी 2030 तक पूरी हो जाएगी. इंडिगो एयरलाइन के सफल होने का सबसे बड़ा कारण है कि मैनेजमेंट समय रहते एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे रहा है. ऑपरेशन को लो-कॉस्ट रखा जा रहा है. इसले लिए एयरलाइन का फोकस नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट पर होता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:48 PM IST