Q3 रिजल्ट से पहले इन 3 सरकारी ऑयल कंपनियों में खरीद की सलाह, 60% से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न, जानें TGT
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने दिसंबर रिजल्ट से पहले Indian Oil, BPCL, HPCL में खरीद की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में वर्तमान स्तर से 60 फीसदी से ज्यादा तेजी का अनुमान है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या है.
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वर्तमान में यह 79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल सेक्टर की 12 कंपनियों का कवरेज करती है. उसका अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों के प्रदर्शन में शानदार रिकवरी होगी. तिमाही आधार पर ऑपरेटिंग अर्निंग्स में 82 फीसदी की तेजी का अनुमान है. खासकर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के प्रदर्शन में अच्छा सुधार दिखेगा. कच्चे तेल में गिरावट से इन कंपनियों के नुकसान में कमी आएगी. ऐसे में दिसंबर तिमाही के नतीजों से पहले तीन सरकारी तेल कंपनियों- BPCL, HPCL, Indian Oil में खरीदारी की सलाह दी गई है.
Indian Oil के लिए टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ने Indian Oil में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह स्टॉक 80 रुपए के स्तर पर है. 130 रुपए का टारगेट दिया गया है. इसमें 62 फीसदी की तेजी का अनुमान है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 91 रुपए और न्यूनतम स्तर 65 रुपए है. बीते तीन महीने में यह स्टॉक 18 फीसदी से ज्यादा उछला है. अक्टूबर में इस स्टॉक के लिए ब्रोकरेज ने 85 रुपए का टारगेट दिया था. दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1898 करोड़ रहने का अनुमान है. सालाना आधार पर यह 14 फीसदी ज्यादा है.
HPCL के लिए टारगेट प्राइस
HPCL यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में खरीद की सलाह है. इसके लिए 300 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह स्टॉक 250 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 20 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 332 रुपए और न्यूनतम स्तर 200 रुपए है. बीते एक महीने में इस शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई है. नवंबर में इसके लिए ब्रोकरेज ने 186 रुपए का टारगेट दिया था. वर्तमान कीमत उससे 25 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 872 करोड़ रहने का अनुमान है. तिमाही आधार पर यह 15 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी कम है.
BPCL का टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BPCL में भी खरीद की सलाह है. इसके लिए टारगेट प्राइस 420 रुपए का दिया गया है. वर्तमान में यह शेयर 345 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 21 फीसदी से ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 406 रुपए और न्यूनतम स्तर 288 रुपए है. नवंबर में इसके लिए ब्रोकरेज ने 335 रुपए का टारगेट दिया था. दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1024 करोड़ रहने का अनुमान है. तिमाही आधार पर यह 6 फीसदी कम होगा.
पेट्रोल पर फायदा मिलेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के भाव में वोलाटिलिटी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को फायदा होगा. 24 जून 2022 के हफ्ते में ऑयल मार्केट कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 17.4 रुपए का नुकसान हो रहा था. डीजल पर यह नुकसान 27.7 रुपए प्रति लीटर था. दिसंबर तिमाही में पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 रुपए का फायदा होने की उम्मीद है. हालांकि, डीजल पर घाटा जारी रहेगा, लेकिन यह सिमट कर 6.5 रुपए प्रति लीटर पर आ जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:21 PM IST