इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका! बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, देखें शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में कारोबार हफ्ते के दूसरे दिन तेजी देखने को मिल सकती है. एक्शन वाले बाजार में चुनिंदा शेयर कमाई करा सकते हैं, जोकि खबरों के दम पर आज फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में कारोबार हफ्ते के दूसरे दिन तेजी देखने को मिल सकती है. एक्शन वाले बाजार में चुनिंदा शेयर कमाई करा सकते हैं, जोकि खबरों के दम पर आज फोकस में रहने वाले हैं. इनमें HERO MOTOCORP, ITC, Nestle, Britannia, CAN FIN HOMES जैसे शेयर शामिल हैं. इसके अलावा IKIO Lighting IPO का अलॉटमेंट भी आज है. कल बाजार बंद होने के बाद आए महंगाई के आंकड़ों से बाजार की दिशा तय होगी.
IKIO Lighting- IPO अलॉटमेंट (Price Band- 270 to 285, Issue Size- 607cr, OFS-257cr, Subscription-67.75 times)
HERO MOTOCORP LTD
-नए अवतार में 'पैशन प्लस' लॉन्च की
~76,301/यूनिट की आकर्षक कीमत में उपलब्ध (एक्स शो रूम )
-नई गाड़ी 100 CC इंजन क्षमता के साथ 3 रंगो में उपलब्ध है
ENGINEERS INDIA LTD
TRENDING NOW
ONGC से ~472.73 Cr का ऑर्डर मिला
40 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
महाराष्ट्र स्थित उरण प्लांट में CBD Vessel में 3 CSU Off-गैस कंप्रेसर और 6 रिजनरेशन गैस कंप्रेसर लगाने के लिए ऑर्डर मिला
FMCG in focus (ITC/Nestle/Britannia)
गेहूं की कीमतों पर बड़ी खबर
सरकार ने गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई
होलसेलर के लिए 3000 MT का स्टॉक लिमिट
रिटेलर के लिए 10 MT का स्टॉक लिमिट
गेहूं पर स्टॉक लिमिट आज से लागू
31 मार्च 2024 तक गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई
OMSS के जरिए गेहूं जारी करेगी सरकार
28 जून से होगा OMSS के जरिए गेहूं का ऑक्शन
~3100/क्विंटल का रिजर्व प्राइस तय
CAN FIN HOMES LTD
19 जून को बोर्ड की बैठक
बैठक में इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार
NCDs/Tier-II debentures अन्य के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Inox Wind Ltd/ Inox Wind Energy Limited
-Inox Wind Energy के 10 शेयरों के बदले Inox Wind के 158 शेयर जारी किए जाएंगे
-Inox Wind Energy के इश्यू प्राइस ~847/वारंट्स के हिसाब से 10 वारंट्स के बदले कंपनी के 158 शेयर वारंट्स मिलेंगे (इश्यू प्राइस~54/वारंट्स)
SJVN Ltd
सब्सिडियरी SJVN ग्रीन एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन को 200 MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला
~3.24/यूनिट पर 200 MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला
EPC कॉन्ट्रेक्ट के जरिए सब्सिडियरी भारत में कहीं भी विंड पावर प्रोजेक्ट लगा सकती है
प्रोजेक्ट के शुरू होने से 7.08 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा
प्रोजेक्ट का अनुमानित कॉस्ट: ~1,400 Cr
Suven Pharmaceuticals Ltd
-UTI MF (PAC) ने 99,620 शेयर खरीदे
-हिस्सेदारी 4.96% से बढ़कर 5.00% की हो गई
-सेकण्ड्री मार्केट के जरिए 9 जून को शेयरों की खरीद की गई
12:03 PM IST