सरकार के एक फैसले से धड़ाम से गिरा ये स्टॉक, करीब 9% टूटा; ब्रोकरेज ने कहा- ₹105 तक जाएगा भाव
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में हलचल दर्ज की जा रही. इसमें चुनिंदा शेयर भी खबरों और अलग-अलग ट्रिगर्स के चलते मार्केट के रडार पर आ जाते हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में हलचल दर्ज की जा रही. इसमें चुनिंदा शेयर भी खबरों और अलग-अलग ट्रिगर्स के चलते मार्केट के रडार पर आ जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी IEX का है. इंट्राडे में यह शेयर 9 फीसदी तक फिसला. दरअसल, पावर मिनिस्ट्री ने मार्केट कपलिंग को लेकर निर्देश जारी किए हैं. इससे शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज हाउसेज ने भी IEX के शेयर पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है.
IEX पर ब्रोकरेज की राय
IEX के शेयर पर निगेटिव रेटिंग आई है. एक्सिस कैपिटल ने शेयर पर रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए बिकवाली की राय दी है, जोकि पहले खरीदारी की थी. साथ ही शेयर टारगेट को 180 रुपए से घटाकर 111 रुपए कर दिया है. इसी तरह Antique ने भी शेयर पर डबल डाउनग्रेड किया. इसे होल्ड से घटाकर बिकवाली कर दिया है. साथ ही टारगेट भी 138 से 105 रुपए कर दिया है. BSE पर IEX का शेयर 124. 50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
मार्केट कपलिंग के ऐलान का असर
पावर मंत्रालय ने CERC को चरण-बद्ध तरीके से मार्केट COUPING प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी एक्सचेंज के लिए एक ही कीमत तय होगी. फिलहाल सभी एक्सचेंज पर प्राइस डिस्कवरी अलग-अलग होती है. सभी पावर एक्सचेंज केवल बोलिया लेने का जरिया बन कर रह जाएँगी
IEX के बिजनेस मॉडल पर खतरा?
- DAM/ RTM में मोनोपोली जाने का रिस्क
- कुल मार्केट वॉल्यूम में IEX का 90% मार्केट शेयर
- प्राइस डिस्कवरी का सबसे भरोसेमंद एक्सचेंज होने का स्टेटस गवाने का खतरा
- सबसे खराब स्थिति में DAM/RTM की वॉल्यूम शेयर 100% से 33% संभव
- किसी भी बिडर के लिए अब IEX को चुनने की वजह नहीं रहेगी
कब होगा लागू
- कुछ एनलिस्ट का मनना है कि कम से कम 3 साल लगेंगे
- ड्राफ्ट कंसल्टेशन पेपर के साथ साथ स्टेकहोल्डर से बातचीत और अन्य मंजूरियां अभी बाकी है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11:03 PM IST