₹540 तक जाएगा यह Hospital Stock, एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल और दमदार आउटलुक के कारण चुना
Hospital Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने ऑल टाइम हाई बाजार में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Yatharth Hospital को चुना है. फंडामेंटल मजबूत है और कंपनी कर्जमुक्त है. जानिए एक्सपर्ट का टारगेट क्या है.
Hospital Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम दोनों पॉजिटिव है. ज्यादातर स्टॉक्स में अच्छी रैली आ गई है. ऐसे में अगर कोई निवेशक फ्रेश खरीदारी करना चाहता है तो क्वॉलिटी, फंडामेंटल और वैल्युएशन का विशेष खयाल रखना चाहिए. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेश के लिहाज से यथार्थ हॉस्पिटल को चुना है. यह शेयर आज पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 464 रुपए (Yatharth Hospital Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Yatharth Hospital का जुलाई 2023 में आया था IPO
संदीप जैन ने कहा कि Yatharth Hospital की बात करें तो कंपनी की क्वॉलिटी अच्छी है. अपने पीयर्स के मुकाबले इसकी वैल्युएशन ज्यादा अट्रैक्टिव है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा है. पिछले कुछ सालों का ग्रोथ जबरदस्त रहा है. कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. हाल ही में कुछ महीने पहले इसका IPO आया था. कॉन्फ्रेंस कॉल में मैनेजमेंट ने ग्रोथ का अच्छा आउटलुक भी दिया है. कुल मिलाकर यह निवेश का अच्छा विकल्प है.
Yatharth Hospital Share Price Target
एक्सपर्ट ने दमदार फंडामेंटल के आधार पर Yatharth Hospital के लिए 540 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 16-18 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 505 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 28 फरवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. पिछले 3 कारोबारी सत्रों में हेल्दी करेक्शन आया और यह 440 रुपए के रेंज में आ गया था. शनिवार के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में यह फिर से पौने पांच फीसदी उछल गया.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2024
आज Yatharth Hospital को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/WZWL1AZBOW
Yatharth Hospital Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बता दें कि जुलाई 2023 में Yatharth Hospital का आईपीओ आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 300 रुपए था. आज के क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 3 फीसदी और दो हफ्ते में 5 फीसदी का करेक्शन आया है. एक महीने में इस स्टॉक में 22 फीसदी, इस साल अब तक 24 फीसदी, तीन महीने में 19 फीसदी और छह महीने में 25 फीसदी का उछाल आया है. इस साल 3 जनवरी को इसने 365 रुपए का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:35 PM IST