बाजार खुलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; ब्रोकरेज ने कहा - शेयर छुएगा ₹530 का लेवल
शेयर 23 नवंबर को पहली बार 422.50 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. दमदार नतीजों के चलते ब्रोकरेज ने भी शेयर पर टारगेट बढ़ा दिया है. बता दें कि शेयर 7 नवंबर को ही लिस्ट हुआ है. इसका (Honasa Consumer IPO) इश्यू प्राइस 324 रुपए था.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. इसमें तगड़ा स्टॉक एक्शन भी है. ऐसा ही एक शेयर डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer का शेयर है, जो नतीजों के बाद नए रिकॉर्ड हाई (Stock Price at Record High) पर पहुंच गया है. शेयर 23 नवंबर को पहली बार 422.50 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. दमदार नतीजों के चलते ब्रोकरेज ने भी शेयर पर टारगेट बढ़ा दिया है. बता दें कि शेयर 7 नवंबर को ही लिस्ट हुआ है. इसका (Honasa Consumer IPO) इश्यू प्राइस 324 रुपए था.
Mamaearth पर ब्रोकरेज बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies on Honasa Consumer Share) होनासा कंज्युमर के शेयर पर बुलिश है. शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. Q2 नतीजों के बाद शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 530 रुपए कर दिया है, जोकि 520 रुपए था. 22 नवंबर को Mamaearth का शेयर 353 के भाव पर बंद हुआ था. इस लिहाज से निवेशकों 50% तक का रिटर्न मिल सकता है.
Honasa Consumer की दमदार ग्रोथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेफरीज ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि सितंबर तिमाही में टॉपलाइन और मार्जिन दोनों ही मजबूत है. कंपनी के नए ब्रांड्स का अच्छे से बढ़ रहे हैं. Dr sheth अब 1501 करोड़ ARR के साथ चौथा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. बता दें कि पहली छमाही में होनासा (Honasa Consumer Growth) की ग्रोथ डबल डिजिट में पहुंच चुकी है. ऐसे में EPS को 5-6% अपग्रेड किया गया है. मैनेजमेंट ने आगे 30% से ज्यादा की रेवेन्यू ग्रोथ पर भरोसा जताया है. साथ ही सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन में सुधार का भरोसा जताया है.
Honasa Consumer का कारोबार
Honasa Consumer की शुरुआत 16 सितंबर 2016 को हुई. यह FY23 में ऑपरेशंस से आय के मामले में देश की सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) कंपनी है. 2016 में ही लॉन्च Mamaearth कंपनी का फ्लैगशिप ब्रांड है, जोकि देश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ BPC ब्रांड है.
खास बात यह है कि लॉन्च के 6 साल के अंदर ही Mamaearth 1000 करोड़ रुपए की सालाना आय वाला ब्रांड बना है. कंपनी ने Mamaearth के बाद पोर्टफोलियो में 5 और नए ब्रांड जोड़े हैं. 2022 में ऑनलाइन BPC मार्केट में कंपनी का शेयर 5.4% था. जनवरी 2020 से जून 2023 के बीच Mamaearth गूगल ट्रेंड्स में देश का सबसे ज्यादा सर्च किया गया BPC ब्रांड था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:17 AM IST