60 दिनों में 25% तक रिटर्न दे सकते हैं ये स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दिया यह टारगेट
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अग्रेसिव निवेशकों के लिए ई-मार्जिन पर चार स्टॉक्स में अगले 2-3 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. ये स्टॉक्स 25 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. जानिए पूरी डीटेल.
शेयर बाजार में हलचल कायम है. बीते हफ्ते इसमें करीब 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने E-Margin Pick के तहत बीते हफ्ते चार शेयरों को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में अगले दो-तीन महीने में 25 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि ई-मार्जिन के तहत निवेशकों को एक्स्ट्रा खरीदने का मौका मिलता है. मार्जिन पर स्टॉक्स में 275 दिनों तक होल्ड किया जा सकता है. इसके अलावा फंड के चार गुना वैल्यु तक स्टॉक्स खरीदे जा सकते हैं.
Persistent Systems
HDFC Securities ने 19 मई को Persistent Systems में खरीद की सलाह दी थी. बीते हफ्ते यह स्टॉक 4888 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 4890-4836 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 4650 रुपए के रेंज में ऐवरेज करना है. 5390-5950 रुपए का टारगेट दिया गया है. 4499 रुपए का टारगेट दिया गया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 22 फीसदी से ज्यादा है.
Metropolis healthcare
Metropolis healthcare में 1292-1278 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 1224 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1405-1550 रुपए का टारगेट दिया गया है औकर 1212 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर स्टॉपलॉस से थोड़ा ऊपर है तो बाजार खुलने पर एक्शन का इंतजार करें. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 26 फीसदी से ज्यादा है.
Equitas Small Finance Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Equitas Small Finance Bank का शेयर बीते हफ्ते 81.20 रुपए के दायरे में बंद हुआ. 80.55-81.85 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 77 रुपए पर ऐवरेज करना है. 74.80 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटन करना है. पहला टारगेट 87 रुपए और दूसरा 96 रुपए का है जो अगले दो महीने में देखे जा सकते हैं. टारगेट प्राइस 18 फीसदी से ज्यादा है.
IDBI Bank
IDBI Bank का शेयर बीते हफ्ते 55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52- 56.5 रुपए दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 52 रुपए के रेंज में ऐवरेज करें. उसके नीचे 50 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. पहला टारगेट 62 रुपए और फिर 66 रुपए का होगा जो अगले दो महीने में देखे जा सकते हैं. वर्तमान स्तर से टारगेट 20 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:24 PM IST