शॉर्ट टर्म में होगी जबरदस्त कमाई, एक्सपर्ट ने देश की सबसे बड़ी प्राइवेट शिपिंग कंपनी को चुना; जानें टारगेट
शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने देश की सबसे बड़ी प्राइवेट शिपिंग कंपनी को चुना. शिपिंग स्टॉक्स पिछले कुछ समय से जबरदस्त एक्शन में हैं. इसके अलावा जून में लिस्ट हुई IKIO Lighting को भी चुना गया. जानें टारगेट्स समेत पूरी डीटेल.
शेयर बाजार में आज तेजी है. निफ्टी 19450 के ऊपर है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. तेजी के इस बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई करने वाले निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास ने दो स्टॉक्स को चुना है. Great Eastern Shipping का शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 780 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. IKIO Lighting Share में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 382 रुपए के स्तर पर है.
Great Eastern Shipping Share
शिपिंग स्टॉक्स पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट सेक्टर में देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है. कंपनी का दो बिजनेस है. एक शिपिंग का और दूसरा ऑफसोर मैनेजमेंट का है. शिपिंग बिजनेस में कंपनी क्रूड ऑयल, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, गैस और ड्राई बल्क कमोडिटीज का ट्रांसपोर्टेशन करती है. कंपनी के पास खुद के 43 वेसल्स हैं, जिससे ट्रांसपोर्टेशन का काम होता है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में IKIO Lighting और GE Shipping को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/H3ysRisx6u
Great Eastern Shipping Share Price Target
कंपनी ऑफशोर सर्विस ऑयल कंपनियों को देती है. इसमें वह एक्सप्लोरेशन, प्रोडक्शन एक्टिविटी से जुड़ काम करती है. ऑफशोर बिजनेस के लिए कंपनी के पास अपने 4 रिग्स और 18 ऑफशोर सपोर्ट वेसल्स हैं. कंपनी का फंडामेंटल्स मजबूत है. कर्ज को काफी कम किया है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 576 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 457 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 51% का है. रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी का है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 805 रुपए और स्टॉपलॉस 760 रुपए का दिया है.
IKIO Lighting Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद आइकियो लाइटिंग है जो 5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 382 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 477 रुपए और लो 285 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट 395 रुपए का और 375 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी LED लाइटिंग, रेफ्रिजरेटर लाइटिंग जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी का मार्जिन बहुत ज्यादा है. प्रमोटर्स अच्छे हैं.
IKIO Lighting Fundamental Analysis
फंडामेंटल्स मजबूत है. बीते तीन सालों का रिटर्न ऑन इक्विटी CAGR 53% के करीब है. फिलिप्स लाइटिंग को यह बहुत बड़े पैमाने पर सप्लाई करती है जो लाइटिंग का बड़ा ब्रांड है. इस साल के अंत तक कंपनी का एक और प्लांट शुरू हो जाएगा जिसकी मदद से कंपनी सोलर सिस्टम बिजनेस में एंट्री करने जा रही है. जून के महीने में यह कंपनी लिस्ट हुई है. इसे 67 गुना के करीब सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू प्राइस 285 रुपए का था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST