Gland Pharma का शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का, Q2 नतीजों के बाद शेयर खरीदें या बेचें, जानें ब्रोकरेज की सलाह
Gland Pharma Share Price: कमजोर नतीजे से कारोबार के दौरान शेयर 15% टूटकर 1,891 रुपए के भाव पर आ गया. अधिक खर्च और कम बिक्री से कंपनी का मुनाफा घटा. इस बीच, इसके रेवेन्यू और मार्जिन में भी एक साल पहले की तिमाही से गिरावट दर्ज की गई.
Gland Pharma Share Price: फार्मा कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) का शेयर आज 52 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़क गया. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में फार्मा कंपनी का मुनाफा 20% गिरकर 241 करोड़ रुपए रहा. कमजोर नतीजे से कारोबार के दौरान शेयर 15% टूटकर 1,891 रुपए के भाव पर आ गया. अधिक खर्च और कम बिक्री से कंपनी का मुनाफा घटा. इस बीच, इसके रेवेन्यू और मार्जिन में भी एक साल पहले की तिमाही से गिरावट दर्ज की गई.
कैसे रहे Gland Pharma के नतीजे?
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में Gland Pharma का इंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 20.14% घटरकर 241.42 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 302.08 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. अधिक खर्च और कम बिक्री से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ.
इस दौरान की परिचालन आय भी घटकर 1,044.4 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,080.47 रुपए रही थी. हालांकि, इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 785.95 करोड़ रुपए हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 731 करोड़ रुपए रहा था.
Gland Pharma पर ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jefferies
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने ग्लैंड फार्मा के शेयर की रेटिंग डाउग्रेड कर होल्ड कर दी है. साथ ही, उसने शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2241 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा, हाई फ्रेट कॉस्ट के चलते RWA मार्केट में लोअर ग्रॉस मार्जिन पर EBITDA मार्जिन निराशाजनक रहा. हमारे विचार में सप्लाई चेन की चुनौतियां निकट भविष्य में ग्रोथ और मार्जिन हेडविंड को जारी रखेंगी, जिसमें कोई स्पष्टता नहीं होगी.
Morgan Stanley
ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टैनली ने Gland Pharma पर अपनी ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 2748 रुपए का रखा है. उसने कहा, बिक्री में क्रमिक सुधार अच्छा है लेकिन मार्जिन निराशाजनक है. प्रबंधन ने F23 के लिए 3 अरब रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को दोहराया है. वित्त वर्ष 2024 के बाद से ग्रोथ और IP विजिबिलिटी बहाली की उम्मीद है.
Goldman Sachs
ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ग्लैंड फार्मा पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 2615 रुपए से घटाकर 2530 रुपए कर दिया है. 2Q में बिक्री इन लाइन रही, सालाना आधार पर EBITDA 3%/19% गिरी. अमेरिका में ग्रोथ ने भारत में गिरावट से ऑफसेट था. एडजस्टेड EBITDA मार्जिन अनुमान से कम 29.1% पर है.
CITI
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने Gland Pharma में Sell की रेटिंग बरकरार रखी है. सितंबर तिमाही में कमजोर नतीजे रहे. EBITDA मार्जिन आगे घटकर 28.4% (-310bps QoQ, -643bps YoY) हो गया. बड़े पैमाने पर प्रतिस्पर्धा बढ़ने से मार्जिन घटा. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 2140 रुपए से घटाकर 1920 रुपए कर दिया.
नोमुरा ने ग्लैंड फार्मा के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 2362 रुपए से घटाकर 2236 रुपए कर दिया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:35 PM IST