केबल वायर बनाने वाली कंपनी पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने बढ़ाया 25% टारगेट, 1 साल में दे चुका है 125% रिटर्न
केबल वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Finolex Cables Share के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने टारगेट को 25% बढ़ाया है. Q1 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 फीसदी उछला. 1 साल में इसने 125% का बंपर रिटर्न दिया है.
वायर केबल, LED लाइट, पंखा, स्विच, ऑप्टिकल फाइबर, वाटर हीटर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज केबल कंपनी पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है. जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए अपने टारगेट प्राइस को 25 फीसदी बढ़ाया है. जून तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया था. मैनेजमेंट ने भी कंपनी के मजबूत आउटलुक की उम्मीद जताई है. इस कंपनी का नाम है फिनोलेक्स (Finolex Cables Share) केबल. इस स्टॉक ने एक साल में 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Finolex Cables Share Price Target
सबसे पहले ब्रोकरेज के टारगेट की बात करें तो जेफरीज ने BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. इसने अपने पुराने टारगेट को 25 फीसदी बढ़ाकर 1025 रुपए से 1270 रुपए कर दिया है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर में ग्रोथ देखा जा रहा है. कैपिटल एक्सपेंडिचर का मेगा प्लान है. इसका फायदा कंपनी को भी मिलेगा. 5G रोल-आउट के कारण कम्युनिकेश सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी रहने की उम्मीद है. FY24-26 के बीच के लिए कंपनी के EPS यानी अर्निंग पर शेयर को 7-8 फीसदी बढ़ाया गया है. FY23-26 की सेल्स/नेट प्रॉफिट का CAGR ग्रोथ 19%/22% रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लायड यानी ROCE में 500 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी तेजी की उम्मीद है.
✨Finolex Cables में जोरदार एक्शन
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2023
शानदार तेजी के क्या हैं कारण?
शेयर पर क्या है Jefferies की राय?#StockMarket #FinolexCables #jefferies #Brokerages #StockMarket @Nupurkunia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/gZeDmMW8xK
Finolex Cables का मार्केट शेयर 22%
मैनेजमेंट ने जी बिजनेस से खास बातचीत में बताया था कि इलेक्ट्रिकल केबल सेगमेंट में FY2024 में वॉल्यूम में 20 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है. इस फिस्कल में इस सेगमेंट का मार्जन 13% रह सकता है. बता दें कि ऑर्गनाइज्ड वायर सेक्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 22 फीसदी है.
Finolex Cables का 82% रेवेन्यू इलेक्ट्रिकल केबल से
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के रेवेन्यू सेगमेंट की बात करें तो एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 82.20 फीसदी रेवेन्यू इलेक्ट्रिकल केबल से आता है. कम्युनिकेशन केबल से करीब 13 फीसदी का रेवेन्यू आता है. अदर प्रोडक्ट्स से कंपनी का रेवेन्यू करीब 4.4 फीसदी आता है. जून तिमाही में इलेक्ट्रिकल केबल सेगमेंट के रेवेन्यू में 22 फीसदी और वॉल्यू में 29 फीसदी की तेजी रही. कम्युनिकेशन केबल सेगमेंट का वॉल्यूम ग्रोथ 17 फीसदी रहा.
Finolex Cables Q1 Results
Q1 रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू यानी टॉपलाइन सालाना आधार पर 19 फीसदी उछाल के साथ 1204 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 40 फीसदी उछाल के साथ 183 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 39 फीसदी उछाल के साथ 132 करोड़ रुपए रहा.
Finolex Cables Share performance
स्टॉक परफार्मेंस की बात करें तो यह करीब 4 फीसदी उछाल के सआथ 1065 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में इस शेयर में करीब 19 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 95 फीसदी, एक साल में 126 फीसदी और तीन साल में 275 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:51 AM IST