एक्सपर्ट ने इस मल्टीबैगर स्टॉक को बनाया Festive Pick, खरीद कर रखें;1 महीने में 50% उछला
FII PICK: मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने FII पिक में BSE को चुना है. बीते 1 महीने से इस स्टॉक में 50 फीसदी का तगड़ा अपसाइड मूव दिखाया है.
FII PICK
FII PICK
FII PICK: नवरात्र के साथ ही फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. बाजार में अच्छे शेयरों में शुभ निवेश शुरू करने का भी यह अच्छा समय है. क्वॉलिटी के शेयरों में खरीदारी कर दमदार रिटर्न कमा सकते हैं. इसके लिए जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया (FII Pick) बता रहे हैं. इनमें मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने FII पिक में BSE को चुना है. बीते 1 महीने में इस स्टॉक में 50 फीसदी का तगड़ा अपसाइड मूव दिखाया है.
BSE: ₹4500 का लक्ष्य
मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया का कहना है कि 3500 के सपोर्ट से खरीदारी करने की सलाह है. इसमें 4500 के टारगेट बनने चाहिए. कैपिटल मार्केट रिलेटेड सारी कंपनियों में एक पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला है.
शुक्रवार को बाजार में भारी उठापटक के दौरान भी स्टॉक में करीब 5.5 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते 1 हफ्ते में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि एक महीने में स्टॉक 50 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
BSE: क्या है ट्रिगर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
चंदन तापड़िया का कहना है कि देश में जिस तरह डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़ती जा रही है. इस स्टॉक के लिए कॉफी पॉजिटिव है. वीकली चार्ट पर देखें तो लगातार इसमें हायर टॉप और हायर बॉटम के फॉर्मेंशन बन रहे हैं. स्टॉक अपने राइजिंग ट्रेंडलाइन होल्ड के साथ की मूविंग एवरेज के ऊपर लगातार बनाए हुआ है.
#NavratriOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2024
📉निवेश की एक शानदार #FIIPICK : मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?
चंदन तापड़िया से जानिए आज की 'FII PICK'@tapariachandan #StockMarket #Navratri2024 pic.twitter.com/IffJXaozFE
02:12 PM IST