Stocks To Buy: फर्टिलाइज़र सेक्टर कराएगा 'मुनाफे की खेती', बजट-2023 तक रहेगी तेजी, इन शेयरों में HOLD की सलाह
Stocks To Buy: फर्टिलाइज़र सेक्टर यूनियन बजट-2023 तक तेजी देखेगा. सलाह है कि निवेशक के पास अगर फर्टिलाइजर सेक्टर के शेयर हैं तो वो इसे होल्ड करके रखें, क्योंकि ये शेयर आपको अगले कुछ वक्त में बढ़िया मुनाफा कमाकर दे सकते हैं.
Representative Image (Source: Pexels)
Representative Image (Source: Pexels)
फर्टिलाइज़र सेक्टर अगले कुछ महीनों में बड़ा एक्शन देखने वाला है. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की मानें तो फर्टिलाइज़र सेक्टर यूनियन बजट-2023 तक तेजी देखेगा. उनकी सलाह है कि निवेशक के पास अगर फर्टिलाइजर सेक्टर के शेयर हैं तो वो इसे होल्ड करके रखें, क्योंकि ये शेयर आपको अगले कुछ वक्त में बढ़िया मुनाफा कमाकर दे सकते हैं. आने वाला वक्त फर्टिलाइज़र शेयरों के लिए अच्छा समय हो सकता है. फर्टिलाइजर TDI (Toluene Diisocyanate) की कीमत 52 हफ्ते की ऊंचाई पर चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों पर स्टॉक एक्सपर्ट्स बुलिश बने हुए हैं.
टीडीआई के दाम ही बस एक फैक्टर नहीं हैं, इनकी रॉ मैटेरियिल कॉस्ट भी कम हुई है, दाम घटे हैं, जिससे डबल फायदा हो रहा है. ऊपर से फर्टिलाइज़र सेक्टर में बड़े रिफॉर्म होने वाले हैं, जिसका पॉजिटिव असर दिख सकता है.
🎋फर्टिलाइजर शेयरों के लिए अच्छा समय...#Budget2023 तक फर्टिलाइजर सेक्टर में क्यों रहेगी तेजी?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2022
किन फर्टिलाइजर शेयरों में करें खरीदारी?🧑🌾
जानिए अनिल सिंघवी से...#Fertilizer #FertilizerStocks @AnilSinghvi_ #GNFC pic.twitter.com/mUd3Lk0gLg
किन शेयरों पर बुलिश हैं एक्सपर्ट्स
TRENDING NOW
GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertlzrs&Chms Ltd)
संदीप जैन इस शेयर पर बुलिश हैं. इसका प्राइस 670 रुपये के रेंज में बना हुआ है. उन्होंने कहा कि TDI में अच्छी तेजी को देखते हुए इसका मोमेंटम भी बना रहेगा. यह स्टॉक अपने पुराने हाई लेवल्स को भी क्रॉस करेगा. इसके फंडामेंटल्स उम्दा हैं. कर्जमुक्त कंपनी है. इसमें एक साल का टारगेट रखिए.
हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इसमें 665 के ऊपर का ब्रेकआउट दिखा है. 665-667 के आसपास हो तो खरीदारी करें. टारगेट 685-700 का है 658-655 के आसपास का स्टॉपलॉस लगाएं.
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Ltd. (GSFC)
GNFC के चलते GSFC में करेक्शन दिखा था. संदीप जैन ने कहा कि वहां भी नजर रखना है. GSFC के पास GNFC की बड़ी होल्डिंग है, जिससे वो इसपर बुलिश बने हुए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:31 PM IST