Expert Stocks: भसीन के हसीन शेयर्स में मिल सकता है बढ़िया रिटर्न, आज इन दो स्टॉक्स में दी कमाई की टिप्स
Expert Stocks: आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए शेयर मार्केट के इन 2 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इसमें हाई रिटर्न की भी उम्मीद है.
Expert Stocks: अगर आप शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से आप बढ़िया रिटर्न वाले स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए शेयर मार्केट के इन 2 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इसमें हाई रिटर्न की भी उम्मीद है. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट ने बताया कि, 'Metal में उछाल देखा जा सकता है. सोमवार और मंगलवार से बाजार ग्लोबली चलेंगे. एक्सपर्ट के मुताबिक मेटल्स और ये काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. क्योंकि एवेल्यूशंस बहुत अट्रेक्टिव हैं. दूसरा उन्होंने बताया कि फेस्विट सीजन के चलते बैंकिंग और ऑटो में ट्रेंड्स देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत आउटपरफॉर्म कर सकता है. अपडेट्स देते हुए एक्सपर्ट ने बताया कि, 'Federal bank, IDFC Fut और IDFC तीनों आज हाईक पर हैं. वहीं उन्होंने बताया कि टाटा स्टील से बढ़िया स्टील कोई नहीं है. ऐसे में निवेशकों के पास टाटा स्टील में पैसा लगाने का अच्छा मौका है.
✨जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NALCO और Vedanta में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/PKUQsu4O4W
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2022
इस पिक्स में लगाएं दांव
एक्सपर्ट ने आज दो पिक्स में दांव लगाने की सलाह दी है. सबसे पहला पिक है Vedanta. वेदांता फिलहाल अपने आउटलुक में काफी अग्रेसिव है, चाहें सेमी कंडक्टर हो, चाहे नॉन फाइनेंस मेटल हो, जिस बिजनेस में वेदांता शामिल है, वो काफी पॉजिटिव हैं. दूसरा स्टॉक उन्होंने Nalco बताया है, जिस पर दांव लगाया जा सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि नेल्को में डिविडेंड डील 8% की है, जो इसकी बेस्ट पार्ट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NALCO
Price 72.15
Target 78
Stop Loss 69
Vedanta
Price 289.40
Target 305
Stop Loss 280
11:56 AM IST