Bhasin Ke Hasin Shares: नए साल पर नए सिरे से करें निवेश, एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं पैसा, पाएं मुनाफा!
Expert stocks: अगर आप अपने पोर्टफोलियो को सेट करना चाहते हैं, तो आप एक्सपर्ट की बताई गई टिप्स के जरिए इन पिक्स में दांव लगा सकते हैं.
Bhasin Ke Hasin Shares: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है, आप एक्सपर्ट की सलाह से अपने पोर्टफोलियों को मैनटेन कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट ने 3 पिक्स पर दांव लगाने की सलाह दी. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स की कर सकते हैं खरीदारी.
इस पिक्स में लगाएं पैसा
एक्सपर्ट ने बताया कि नए साल में नए बदलाव देखने को मिलेंगे. जहां बजट के साथ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ultratech, HDFC , REC, L&T और SRF में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocksMarkets
📺👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/SUXJixjw5g
Ultratech
TRENDING NOW
संजीव भसीन का पहला पिक अल्ट्राटेक है, जहां उन्होंने बताया कि सीमेंट के लिए ये बेस्ट सीजन है. आने वाले समय में सीमेंट के भाव बढ़ेंगे, जहां अल्ट्राटेक गेनर बन सकता है. बजट से पहले आप इसे सही भाव में खरीद सकते हैं.
Price 7000.00
Target 7500/7700
Stop Loss --
L&T
वहीं दूसरा पिक एक्सपर्ट का टॉप इंजीनियरिंग जायंट L&T है. इसमें उन्होंने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
Price 2300
Target ---
Stop Loss 2000
HDFC
तीसरा पिक उन्होंने HDFC बताया है, जो कि सबसे बड़ी हाउसिंग कंपनी है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये समय इस पिक में पैसा लगाने का सही समय है, जिसमें आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है.
SRF
अब संजीव भसीन ने मिडकैप शेयर्स बताएं है, जहां SRF उनका पहला पिक. SRF ग्लोबली काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
Price 2285.05
Target 2650/2700
Stop Loss 2230
REC
बजट से पहले आप इस पिक की खरीदारी कर सकते हैं.
Price 118.35
Target 130
Stop Loss 112
11:18 AM IST