Expert Stocks: मुनाफे वाले स्टॉक्स! भसीन के 'हसीन' शेयर्स दिलाएंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए कितना मिल सकता है मुनाफा
Expert stocks: मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए 3 दमदार स्टॉक को चुना है, जहां आप पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियों को मैनटेन कर सकते हैं.
Bhasin Ke Hasin Shares: नए साल के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर मार्केट में हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है. (Global Market) अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है, आप एक्सपर्ट की सलाह से अपने पोर्टफोलियों को मैनटेन कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए 3 दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की राय दी है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स की कर सकते हैं खरीदारी.
इन स्टॉक्स में दी बने रहने की सलाह
संजीव भसीन (Bhasin ke hasin shares) ने अपडेट देते हुए बताया कि TVS Motors आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ लेकर आ सकता है. ऐसे में निवेशकों को उस स्टॉक पर बने रहना चाहिए.
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2023
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Adani Ports, Bajaj Finance और Ultratech में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #StockMarket #StocksToBuy
📺👉https://t.co/mBUXJ8Tohu pic.twitter.com/2XSo7gw3yb
इन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह
Bajaj Finance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहला पिक एक्सपर्ट ने बजाज फाइनेंस बताया है. एक्सपर्ट को ये स्टॉक इस भाव में सब से बढ़िया लग रहा है. ऐसे में आपके लिए ये समय इस पिक में दांव लगाने का सही समय है.
Price 6569.75
Target 7000
Stop Loss 6400
Adani Ports
दूसरा पिक उनका अडानी पोर्ट्स है. उनके मुताबिक शिपिंग का कोई भी काउंटर देखें, तो अडानी पोर्ट्स काफी अच्छा कर रहे हैं.
Price 814.60
Target 880
Stop Loss 790
Ultratech
आखिरी पिक उन्होंने अल्ट्राटेक बताया है, जिस पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है.
Price 7002.25
Target 7500
Stop Loss 6875
10:55 AM IST