बंपर तेजी को तैयार ये 3 Midcap Stocks, हर शेयर पर 450 रुपए तक होगी कमाई; जानें एक्सपर्ट के टारगेट्स
शेयरखान के जय ठक्कर ने आज मिडकैप के 3 स्टॉक्स- Globus Spirit, Stove Kraft और Garware Tech Fiber में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है. 55 फीसदी तक का उछाल आने का अनुमान है.
Expert Midcap Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल है और यह 61525 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18150 के स्तर पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव देखा जा रहा है. बाजार में मामूली तेजी के बीच शेयरखान के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए मिडकैप के 3 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है.
45% तक उछल सकता है Globus Spirit
लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Globus Spirit को चुना है. इस समय यह शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1000 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 9-12 महीने के लिए यह स्टॉक खरीदना है. 1100 रुपए के स्तर तक कोई रुकावट नहीं है. उसके बाद यह 1450 रुपए तक पहुंच सकता है. 882 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 45 फीसदी ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 19, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Garware Tech Fiber
Positional Term- Stove Kraft
Long Term- Globus Spirit@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StockToBuy pic.twitter.com/ePAqd3nSCU
Stove Kraft में आएगा 55 फीसदी का उछाल
पोजिशनल स्टॉक के तहत Stove Kraft को चुना गया है. इसमें 6-9 महीने के लिए निवेश करना है. इस समय यह शेयर 465 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए टारगेट 720 रुपए का दिया गया है, जबकि 375 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 55 फीसदी ज्यादा है.
Garware Tech Fiber में 600 रुपए का आएगा उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिए एक्सपर्ट ने Garware Tech Fiber को चुना है. यह स्टॉक 2995 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए टारगेट प्राइस 3600 रुपए का रखा गया है, जबकि 2750 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टारगेट प्राइस 20 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:46 PM IST