मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए पिक किया ये स्टॉक, शेयर पर दिया 3850 रुपए तक का टारगेट
Stock Of The Day: बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बूते पॉजिटिव खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों की बड़ी तेजी का फायदा मिलेगा.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत शुरुआत देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बूते पॉजिटिव खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों की बड़ी तेजी का फायदा मिलेगा. ऐसे में चुनिंदा शेयरों में भी जोश देखने को मिल सकता है. इसलिए आज आयशर मोटर को वायदा बाजार में खरीदने की सलाह है.
इंट्राडे के लिए खरीदें ये स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इंट्राडे के लिए Eicher Motors Fut को खरीदें. शेयर पर 3685 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर ऊपर में 3780, 3810 और 3850 रुपए का लेवल टच कर सकता है. क्योंकि टू-व्हीलर सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा. बता दें कि शेयर कल 3733 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 20, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Eicher Motors Fut में खरीदारी की राय
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...#Stockoftheday #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/UNZtscatZ0
स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने कहा कि आयशर मोटर्स पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने शानदार रिपोर्ट पेश की है. इसमें शेयर पर रेटिंग पर डबल अपग्रेड आया है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 4300 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया है. ट्रिगर यह है कि आयशर मोटर के शेयर पर लंबे समय बाद ब्रोकरेज की बुलिश रेटिंग आई है.
08:44 AM IST