Editor's Take: PNB हाउसिंग पर अनिल सिंघवी बुलिश, क्या 2 साल में दोगुना हो जाएगा इसका प्राइस, यहां जानें
Editor's Take: अगले 2 साल के लिए अनिल सिंघवी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पर बुलिश हैं और इस बुलिश के पीछे एक खास वजह बता रहे हैं. यहां जानें कि किस वजह से अनिल सिंघवी इस स्टॉक में खरीदारी करने के लिए कह रहे हैं.
Editor's Take: PNB Housing के लिए एक बड़ी खबर सामने आई और खबर ये है कि पीएनबी हाउसिंग के नए एमडी और सीईओ की आज नियुक्ति हो गई है. गिरीश कौसगी आज से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ का पदभार संभालेंगे. इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि ये पीएनबी हाउसिंग के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि इससे पहले गिरीश कौसगी Canfin में 3 साल तक काम किया. उस दौरान कंपनी ने विदेशी घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी शून्य थी जो कि बाद में 7-8 फीसदी तक दी. इसके अलावा घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 5 फीसदी थी और वो वहां से 23 फीसदी तक ले गए.
PNB हाउसिंग फाइनेंस पर क्यों बुलिश
अनिल सिंघवी ने कैनफिन होम्स और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बीच बड़ा अंतर बताया. उन्होंने कहा कि कैनफिन होम्स (Canfin Homes) अपनी बुक वैल्यू से दोगुना ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है लेकिन पीएनबी हाउसिंग की बुक वैल्यू 530 रुपए की है और ये 445 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
#EditorsTake🎆
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 21, 2022
⏫PNB Housing Finance के लिए क्या है अच्छी खबर?
गिरावट आने पर PNB Housing Finance में क्या करें?
PNB हाउसिंग दो साल में हो सकता है दोगुना?📉
PNB हाउसिंग पर @AnilSinghvi_ क्यों हैं बुलिश?💸
जरूर देखें ये वीडियो
#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/2gJXOigWSM pic.twitter.com/hV9f3gRVaQ
TRENDING NOW
उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस गिरीश कौसगी के नेतृत्व में अपनी बुक वैल्यू से डेढ़ गुना ज्यादा ट्रेड करने लगे तो इस कंपनी का स्टॉक 2 साल में डबल हो सकता है. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की बुक वैल्यू 55000 करोड़ रुपए है. वहीं कैनफिन होम्स की 15000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की नहीं है.
गिरावट में कर सकते हैं खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले 2 साल तक ये स्टॉक अपने शेयर प्राइस से दोगुना कीमत तक उछल सकता है. उन्होंने कहा कि अगर शेयर बाजार में अब गिरावट आती है, ग्लोबल रिसेशन का अगर असर देखने को मिलता है तो इस शेयर में गिरावट के बीच खरीदारी कर सकते हैं.
अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी के वैल्यूएशन अच्छे हैं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है और इसके अलावा कंपनी का साइज बहुत अच्छा है. इसलिए अनिल सिंघवी इस शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी करने के लिए कह रहे हैं. अगर गिरावट आती है तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
12:08 PM IST