आज DLF, NTPC, Tata Motors और पराग मिल्क जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर, यहां हैं कमाई के मौके!
Stocks in News: आज इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज (Indiabulls Enterprises) के 19.83 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे. Elin Electronics IPO के लिए आज अलॉटमेंट डेट है. DLF का शेयर आज चर्चा में रहेगा, क्योंकि उसे नोएडा अथॉरिटी की तरफ से 235 करोड़ का नोटिस मिला है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में तेजी के अनुरूप एशियाई बाजार का सेंटिमेंट मजबूत है. SGX Nifty में 50 अंकों का उछाल है जो आज बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 104 पर और क्रूड ऑयल का भाव 85 डॉलर के करीब है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा इसकी जानकारी दे रहे हैं, जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज (Indiabulls Enterprises) के 19.83 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे.
Elin Electronics IPO का आज अलॉटमेंट
Elin Electronics IPO के लिए आज अलॉटमेंट डेट है. इस आईपीओ को 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Filatex में शेयर का विभाजन होने वाला है. Radiant Cash Management IPO में आज निवेश का आखिरी मौका है. दूसरे दिन तक यह आईपीओ महज 11 फीसदी भरा था. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए रखा गया है, जबकि यह आईपीओ 388 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इश्यू 60 करोड़ का है. 328 करोड़ की हिस्सेदारी प्रमोटर्स बेच रहे हैं.
📍आज Indiabulls Enterprises, Filatex India और Elin Electronics समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2022
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/SHQEQhC0kU pic.twitter.com/WYs0lllDFP
DLF को नोएडा अथॉरिटी से मिला नोटिस
DLF का शेयर आज चर्चा में रहेगा, क्योंकि उसे नोएडा अथॉरिटी की तरफ से 235 करोड़ का नोटिस मिला है. यह मॉल ऑफ इंडिया के जमीन मामले से जुड़ा है. इसके अलावा मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं. ऐसे में डेयरी स्टॉक जैसे Parag Milk, Doodla Diary जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
चर्चा वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NTPC, Tata Power पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर में दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड खपत हुई है. Capri ग्लोबल की 28 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक रद्द कर दी गई है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, विप्रो, NDTV, NTPC, Jet Airways, Suven फार्मा जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:41 AM IST