DII PICK: पेट्रोल-डीजल में एथेनॉल ब्लेंडिंग से इस शेयर को मिलेगी रफ्तार, 1 साल में मिल सकता है 27% तक रिटर्न
Stocks to Buy: सरकार की तरफ से 2025 तक 20% एथेनॉल की ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल करने पर फोकस के चलते प्राज इंडस्ट्रीज को फायदा होगा. कंपनी को एथेनॉल की डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा.
प्राज इंडस्ट्रीज का कारोबार 100 देशों में है. देश में 60% एथेनॉल ब्लेंडिंग प्लांट हैं. (File Photo)
प्राज इंडस्ट्रीज का कारोबार 100 देशों में है. देश में 60% एथेनॉल ब्लेंडिंग प्लांट हैं. (File Photo)
Stocks to Buy: घरेलू शेयर में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है. बैंकिंग, ऑटो, FMCG में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है. हालांकि, महंगाई और मंदी की चिंता का दबाव बाजार पर बना हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल उठापटक के चलते निवेशक छोटी अवधि में सतर्क रहें. लॉन्ग टर्म के लिहाज से शेयर में निवेश करें. ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में आज एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक साल में आपका मुनाफा दोगुना हो जाएगा.
निवेश की एक शानदार DII PICK
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने DII PICK में प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Ltd) को चुना है. भारत में एथेनॉल ब्लेंडिंग प्लांट की करीब 60 फीसदी प्राज का है. यह अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. सरकार की तरफ से 2025 तक 20% एथेनॉल की ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल करने पर फोकस के चलते प्राज इंडस्ट्रीज को फायदा होगा. कंपनी को एथेनॉल की डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा.
क्यों खरीदें Praj Industries?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट का कहना है कि प्राज इंडस्ट्रीज का कारोबार 100 देशों में है. देश में 60% एथेनॉल ब्लेंडिंग प्लांट हैं. यूरोप और दक्षिण अमेरिका में अभी एक्सपोर्ट का काम चालू किया है. ओवरऑल इमर्जिंग इकोलॉजी एरिया या इमर्जिंग सेक्टर्स में काम कर रहे हैं, वहां पर अवसर बहुत ज्यादा है. लंबी अवधि के लिए एक अच्छा पोर्टफोलिया पिक्स प्राज इंडस्ट्रीज हो सकता है.
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 17, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ @SudipBandyopad4 #StocksToBuy #Investment pic.twitter.com/rNrRTp8HJw
लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न संभव
प्राज इंडस्ट्रीज प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के कारोबार में है. कंपनी डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि लंबी अवधि में Praj Industries अच्छे रिटर्न की संभावना है. उन्होंने 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये का दिया है. 14 अक्टूबर 2022 को शेयर 434.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 27% तक रिटर्न मिल सकता है.
वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp)
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने DII PICK में वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (Welspun Corp Ltd) को चुना है. यह दुनिया की दूसरी डायमीटर पाइप बनाने वाली कंपनी है. उन्होंने स्टॉक में 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. शेयर में 210 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 380/400 रुपये का टारगेट दिया है.
02:44 PM IST