DII PICK: 100 रुपए से सस्ता नवरत्न कंपनी का स्टॉक कराएगा कमाई, मिल सकता है 50% से ज्यादा रिटर्न
Stocks to Buy: SMIFS के शरद अवस्थी ने दिवाली के दमदार रिटर्न वाले स्टॉक में एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Ltd) को चुना है. एनएलसी इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी है.
2030 तक कंपनी की योजना पावर कैपेसिटी को तीन गुना करने की है. (File Photo)
2030 तक कंपनी की योजना पावर कैपेसिटी को तीन गुना करने की है. (File Photo)
Stocks to Buy: दिवाली के शुभ अवसर पर आपके पास अपना पोर्टफोलियो फिर से तैयार करने या मजबूत करने का मौका है. बाजार में करेक्शन के बाद कंपनियों के वैल्युएशन बेहतर हो गए हैं. ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में आज एक्सपर्ट ने 100 रुपये से सस्ते एक सरकारी कंपनी में निवेश की सलाह दी है. यह भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है और यह लिग्नाइट खनन करती है. इसमें निवेश कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
निवेश की एक शानदार DII PICK
SMIFS के शरद अवस्थी ने दिवाली के दमदार रिटर्न वाले स्टॉक में एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Ltd) को चुना है. एनएलसी इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी है.
क्यों खरीदें NLC इंडिया?
2030 तक कंपनी की योजना पावर कैपेसिटी को तीन गुना करने की है. इसके साथ ही माइनिंग कैपेसिटी को भी 50 से 85 मिलियन टन ले जाने की योजना है. इसका फायदा लगातार कंपनी को मिलना चाहिए. पिछले दो-तीन वर्षों में कोविड-19 की वजह से कैपेसिटी प्लान में थोड़ी देरी हुई है. आने वाले समय काफी तेज गति से ये काम हो सकती है. इससे आगे अच्छे तिमाही नतीजों का अनुमान है.
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज SMIFS के शरद अवस्थी बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #Investment pic.twitter.com/OkYmUbmmsx
1 साल में 50% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
शरद अवस्थी ने NCL इंडिया में एक साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 103 रुपये का रखा है. 12 अक्टूबर 2022 को शेयर 68 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 52% तक उछाल आ सकता है.
कोल गैसिफिकेशन आधारित प्लांट के लिए NLC से करार
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने कोल गैसिफिकेशन आधारित प्लांट्स को स्थापित करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और एनएलसी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया है. बीएचईएल की स्वदेशी रूप से विकसित प्रेशराइज्ड फ्लूइडाइज्ड बेड गैसीफिकेशन (पीएफबीजी) तकनीक का उपयोग करते हुए संयुक्त रूप से विद्युत उत्पादन के लिए लिग्नाइट आधारित गैसीकरण प्रायोगिक संयंत्र की स्थापना करेंगे.
06:43 PM IST