Diwali Picks 2023: दिवाली से पहले निवेश का मौका! ये 4 स्टॉक चमकाएंगे पोर्टफोलियो, जानें इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
HDFC Securities ने दिवाली से पहले खरीदारी के लिए 4 शेयर पिक किए हैं, जोकि तगड़ी कमाई करा सकते हैं. खरीदारी के लिए पिक किए गए शेयरों में United Spirits, Godrej Industries, Equitas Small Finance Bank और Gujarat Alkalies शामिल हैं.
Diwali Picks 2023: शेयर बाजार में दिवाली से पहले अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही. बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई के लिए तैयार हैं. HDFC Securities ने दिवाली से पहले खरीदारी के लिए 4 शेयर पिक किए हैं, जोकि तगड़ी कमाई करा सकते हैं. खरीदारी के लिए पिक किए गए शेयरों में United Spirits, Godrej Industries, Equitas Small Finance Bank और Gujarat Alkalies शामिल हैं.
दिवाली से दिवाली तक के लिए 4 शेयर
1. United Spirits: Target- ₹1195
- बेहतर प्राइसिंग और प्रीमियम प्रोडक्ट मिक्स से फायदा मिलने की उम्मीद
- FY23 में मिड-प्रेस्टीज/अपर प्रेस्टीज/ लग्जरी प्रीमियम में 43%/32%/37% की ग्रोथ रही
- आय में डबल डिजिट ग्रोथ संभव
- UK-भारत के बीच FTA पर फोकस
United Spirits: आय का अनुमान
साल आय (₹ करोड़)
FY22 9424
FY23 10374
FY24E 11422
FY25E 12649
2. Godrej Industries: Target- ₹735
- कंज्युमर प्रोडक्ट और रियल एस्टेट बिजनेस का बेहतर ग्रोथ आउटलुक
- आगे चलकर होल्डिंग कंपनी डिस्काउंट कम होने की उम्मीद
- गोदरेज कैपिटल के अंतर्गत हाउसिंग फाइनेंस बिज़नेस शुरू किया
3. Equitas SFB: Target- ₹112
- भारत के सबसे बड़े स्माल फाइनेंस बैंकों में से एक
- RBI की तरफ से मिक्रोफाइनेंस लेंडिंग के नियमों में ढील से फायदा
- FY23-25E में लोन बुक 27% CAGR से बढ़ने का अनुमान
- FY23-25E में NII और मुनाफा 24% और 31% CAGR से बढ़ने की उम्मीद
- बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार संभव
Equitas SFB: मुनाफे का अनुमान
साल मुनाफा (₹ करोड़)
FY22 281
FY23 574
FY24E 794
FY25E 992
4. Gujarat Alkalies & Chemicals: Target- ₹875
- घरेलू कास्टिक सोडा मार्केट में 20% का मार्केट शेयर
- कीमतों में बढ़त के चलते अर्निंग और रियलाइजेशन बेहतर रहने की उम्मीद
- आगे आने वाले कुछ सालों के लिए बड़ा पूंजी निवेश नहीं
Gujarat Alkalies: आय का अनुमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल आय (₹ करोड़)
FY22 3759
FY23 4517
FY24E 4372
FY25E 4809
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:50 PM IST