Dividend Stocks: ये 15 Small Cap कंपनियां डिविडेंड यील्ड में सबसे आगे, स्टॉक खरीदते समय जरूर रखें ध्यान
Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेशकों को लंबी अवधि में डबल फायदा होता है. पहला, उनको रेगुलर डिविडेंड से इनकम होती है और दूसरा कि उनको शेयर प्राइस बढ़ने का भी फायदा होता है.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए समय-समय पर डिविडेंड का भी ऐलान करती है. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में अब तक कई Small Cap कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड दिया है. अमूमन, डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेशकों को लंबी अवधि में डबल फायदा होता है. पहला, उनको रेगुलर डिविडेंड से इनकम होती है और दूसरा कि उनको शेयर प्राइस बढ़ने का भी फायदा होता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्युरिटीज की मई 2023 की डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स की लिस्ट में 15 Small Cap कंपनियों को शामिल किया है.
टॉप 15 डिविडेंड यील्ड वाले Small Cap स्टॉक्स
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्युरिटीज की मार्च 2023 की डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स की लिस्ट में 15 Small Cap स्टॉक्स (Top 15 Dividend Yield Companies) हैं. इनमें RSWM, IDFC Ltd, TV Today, Forbes & Company Ltd, PNB Gilts Ltd, Castrol India, Castrol India, CESC जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Dividend Yield: समझ लें क्यों है अहम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किंग एंड इन्वेस्टमेंट फर्म मास्टरट्रस्ट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पलका अरोड़ा चोपड़ा का कहना है, डिविडेंड देने वाली कंपनियों का डिविडेंड यील्ड एक अहम फैक्टर है. डिविडेंड यील्ड रेश्यो भविष्य के लिए कंपनी के ग्रोथ की संभावनाओं के बारे में एक आइडिया देता है. डिविडेंड देने वाले शेयर सबसे सुरक्षित हो सकते हैं. लेकिन इनमें भी नुकसान हो सकता है और अगर आपको यह नहीं पता कि कब इन शेयरों से बचना है, आपके लिए डिविडेंड शेयर जोखिम भरे हो सकते हैं. इसलिए, स्टॉक खरीदने से पहले डिविडेंड यील्ड की स्थिरता और कंपनी के अन्य फंडामेंटल को समझना अहम है. बता दें, सालाना डिविडेंड प्रति शेयर में शेयर के मौजूदा भाव को डिवाइड कर डिविडेंड यील्ड निकाला जा सकता है.
डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना, लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का एक अच्छा आइडिया होता है. इसमें निवेशकों को डबल फायदा होता है. लंबी अवधि तक इन शेयरों में बने रहने से लगातार डिविडेंड मिलता है. साथ ही स्टॉक्स के भाव बढ़ने का भी फायदा होता है. ऐसे निवेशकों जो अपने निवेश पर पैसिव इनकम चाहते हैं, उनके लिए बेहतर है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST