2800% डिविडेंड देने वाले दिग्गज IT Stock में खरीद की सलाह, Q4 रिजल्ट के बाद बढ़ाया गया Target
Dividend Stocks to BUY: चौथी तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का प्रदर्शन दमदार रहा, जिसके बाद ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट बढ़ाया है. TCS 2800% का डिविडेंड भी दे रही है. जानिए रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks to BUY: चौथी तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. TCS का प्रदर्शन बाजार के अनुरूप रहा. सालाना आधार पर रेवेन्यू 3.5% उछाल के साथ 61237 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.1% उछाल के साथ 12434 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 2800% के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. मजबूत रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश है और BUY रेटिंग के साथ अपना टारगेट बढ़ा दिया है. यह शेयर इस हफ्ते 4000 रुपए (TCS Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
TCS Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Tata Consultancy Services के लिए टारगेट प्राइस को 4450 रुपए से बढ़ाकर 4560 रुपए कर दिया है. मैनेजमेंट ने नियर टर्म ग्रोथ को लेकर थोड़ी आशंका जताई है लेकिन FY25 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन FY24 के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद जताई है. कंपनी ने इस फिस्कल में रिकॉर्ड विन किया है. इसके एग्जीक्यूशन का फायदा मिलेगा. मार्जिन रेशियो हेल्दी है और यह अनुमान से बेहतर रहा. एट्रिशन में गिरावट आई है. ब्रोकरेज FY25 में आईटी सेक्टर को लेकर ओवरऑल पॉजिटिव है. ऐसे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को लेकर वह काफी पॉजिटिव है.
TC Q4 Results
TCS ने बताया कि FY24 कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा. कंपनी का मार्जिन मजबूत है और रिकॉर्ड ऑर्डर कंपनी को मिले हैं. FY24 में कंपनी को कुल 42.7 बिलियन डॉलर और Q4 में 13.2 बिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला. पूरे साल का रेवेन्यू 240893 करोड़ रुपए रहा और सालाना आधार पर इसमें 6.8% की तेजी रही. पूरे वित्त वर्ष का नेट प्रॉफिट 46585 करोड़ रुपए रहा और सालाना आधार पर इसमें 10.5 फीसदी की तेजी रही. पूरे साल का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.6% और नेट मार्जिन 19.3% रहा. कंपनी का फ्री कैशफ्लो FY24 में 44282 करोड़ रुपए रहा. एट्रिशन रेट 12.5% रहा.
TCS Dividend Details
TRENDING NOW
Q4 रिजल्ट के बाद में TCS ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 2800 फीसदी यानी प्रति शेयर 28 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में डिविडेंड को अप्रूवल मिलने के चार दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल AGM, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर निश्चित जानकारी नहीं है. बता दें कि FY24 में इससे पहले कंपनी ने 18 रुपए का स्पेशल और 9 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया था. नवंबर महीने में बायबैक का भी ऐलान किया गया था. पूरे वित्त वर्ष (FY24) में कंपनी ने 46223 करोड़ रुपए शेयर बायबैक और डिविडेंड के रूप में बाटे हैं.
08:48 AM IST