₹850 का भाव छुएगा LIC का शेयर! आपके पोर्टफोलियो में है, तो देखें आगे की स्ट्रैटजी
Dividend Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने एलआईसी के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. पिछले 1 महीने में शेयर में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stocks to Buy: सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में शुक्रवार (26 मई) को शुरुआती कारोबार में करीब आधा फीसदी की तेजी है. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के दमदार नतीजों के बाद लगातार दूसरे दिन भी LIC का स्टॉक मजबूत दिखाई दिया. जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंपनी का मुनाफा 446 फीसदी उछला है. कंपनी ने शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने एलआईसी के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. पिछले 1 महीने में शेयर में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है.
LIC: 850 का लेवल छुएगा शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने LIC के शेयर पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 640 से बढ़ाकर 690 रुपये प्रति शेयर किया है. वहीं, गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने भी बीमा कंपनी पर 'न्यूट्रल' की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 650 से बढ़ाकर 690 किया है.
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने LIC पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपये रखा है. 25 मई 2023 को शेयर का भाव 604 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 41 फीसदी का और उछाल देखने को मिल सकता है.
LIC: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC का मार्च तिमाही का मुनाफा 466 फीसदी बढ़कर 13,428 करोड़ रुपये हो गया, कि एक साल पहले समान तिमाही में 2,371 करोड़ रुपये था. बीमा कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम मार्च तिमाही के दौरान 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 1.32 लाख करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.44 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं मार्च तिमाही में एलआईसी का सॉल्वेंसी रेश्यो 0.02 फीसदी चढ़कर 1.87 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही यह 1.85% रहा था.
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 AM IST