Dividend Stocks: 500% डिविडेंड देगी Siemens, तिमाही नतीजों के बाद Anil Singhvi ने स्टॉक पर बताई स्ट्रैटजी
Dividend Stocks: सीमेंस ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सीमेंस पर स्ट्रैटजी बताई है. उनका कहना है कि हायर लेवल पर शेयर में बिकवाली देखने को मिल सकती है.
Dividend stocks Siemens
Dividend stocks Siemens
Dividend Stocks: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सीमेंस लिमिटेड (Siemens) ने शेयरधारकों को 30 सितंबर 2023 को लिए समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की मंगलवार (28 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 534 करोड़ रुपये हुआ है. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सीमेंस पर स्ट्रैटजी जारी की है. उनका कहना है कि हायर लेवल पर शेयर में बिकवाली देखने को मिल सकती है.
Anil Singhvi: क्या है स्टॉक पर स्ट्रैटजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. लगातार 6वीं तिमाही कंपनी का दमदार प्रदर्शन रहा है. रेवेन्यू और प्रॉफिट अनुमान से ज्यादा रहे. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रही. कंपनी के पास 45,500 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है. कंपनी के साथ एक निगेटिव प्वाइंट उसकी पैरेंट कंपनी में चल रही दिक्कत है. स्टॉक में हायर लेवल पर बिकवाली हो सकती है. सीमेंट फ्यूचर (Seimens Futures) का सपोर्ट 3570 और हायर लेवल 3700 हो सकता है.
Siemens: ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड
सीमेंस ने 30 सितंबर 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी. सीमेंस ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान 16 फरवरी 2024 से पहले कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Siemens को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 534 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 392.2 करोड़ का मुनाफा कमाया था. यह जी बिजनेस के अनुमान 498 का था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी का रेवेन्यू 5381.5 करोड़ रुपये रहा. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 4331.4 करोड़ रुपये था. अनुमान 5173 करोड़ का था. सितंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) सालाना आधार पर बढ़कर 631.2 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 469.6 करोड़ था. वहीं, मार्जिन्स 10.8% से बढ़कर 11.7% (YOY) हुआ है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:03 AM IST