Dividend Stocks: 3770% तक का तगड़ा डिविडेंड दे रही हैं ये 2 कंपनियां, चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे
Dividend Stocks: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी सनोफी इंडिया (Sanofi India) और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी KSB लिमिटेड ने निवेशकों को 3770 फीसदी तक डिविडेंड का एलान किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी सनोफी इंडिया (Sanofi India) और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी KSB लिमिटेड ने निवेशकों को 3770 फीसदी तक डिविडेंड का एलान किया है.
KSB लिमिटेड: 150 फीसदी डिविडेंड
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी KSB लिमिटेड ने दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 150 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KSB लिमिटेड का तीसरी तिमाही (Q3FY23) में रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 524.6 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 444.6 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA 36.2 फीसदी बढ़कर 76.8 करोड़ हो गया, जो इससे पहले 56.4 करोड़ था. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 41.9 फीसदी उछलकर 55.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 39.4 करोड़ था. कंपनी का मार्जिन बढ़कर 14.6 फीसदी हो गया. जो पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 12.7 फीसदी था.
Sanofi India: 3770 फीसदी डिविडेंड
हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी सनोफी इंडिया ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की अवधि के लिए 194 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू् 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 1940 फीसदी का फाइनल डिविडेंड और 1830 फीसदी स्पेशल डिविडेंड मिलेगा. इस तरह, कुल 3770 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा.
इससे पहले, कंपनी ने 22 अगस्त 2022 को 193 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए कुल 570 रुपये डिविडेंड दिया है. इसमें वन टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड, दूसरा स्पेशल डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड शामिल है. डिविडेंड का भुगतान 22 मई 2023 या उसके बाद किया जाएगा.
सनोफी इंडिया का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में रेवेन्यू 2.3 फीसदी गिरकर 672 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 688 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA 31.2 फीसदी उछलकर 167 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल दिसंबर में 127.2 करोड़ रुपये था. कंपनी का नेट प्रॉफिट 90.4 करोड़ से 44.8 फीसदी बढ़कर 130.9 करोड़ (YoY) हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:29 PM IST