Dividend Stocks: इस महारत्न कंपनी ने जारी किया 50% का डिविडेंड, 25 फीसदी रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट
Dividend Stocks: महारत्न कंपनी Power Grid ने दिसंबर रिजल्ट के साथ-साथ 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. 8 फरवरी डिविडेंड एक्स-डेट रखा गया है. ब्रोकरेज ने भी खरीद की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से 25 फीसदी से ज्यादा तेजी का अनुमान लगाया गया है.
Dividend Stocks: महारत्न कंपनी पावरग्रिड ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Power Grid Results) के साथ-साथ शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा जारी किया है. कंपनी ने 50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Power Grid Dividend Announcements) का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड और कुल तीसरा डिविडेंड है. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी का यह डिविडेंड जारी किया है. इसके लिए 8 फरवरी एक्स-रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 24 फरवरी को किया जाएगा. पावरग्रिड का शेयर (Power Grid Shares) इस समय 211 रुपए के स्तर पर है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज भी इस स्टॉक्स को लेकर काफी बुलिश हैं.
Power Grid target price
जेफरीज ने पावरग्रिड के लिए खरीदारी (Buy calls in Power Grid) की सलाह दी है और टारगेट 260 रुपए का दिया गया है. शेयरखान ने इसके लिए 265 रुपए का टारगेट बरकरार रखा है और BUY की सलाह है. ICICI सिक्यॉरिटीज ने 242 रुपए का टारगेट दिया है और ADD की सलाह दी है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 25 फीसदी से ज्यादा है.
Power Grid ने इस फिस्कल अब तक 12.25 रुपए का डिविडेंड दिया है
डिविडेंड डीटेल की बात करें तो पावरग्रिड ने 5 रुपए के डिविडेंड (Power Grid Interim Dividend) का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी है और पेमेंट डेट 24 फरवरी है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी की तरफ से इससे पहले 5 रुपए और 2.25 रुपए के अंतरिम और फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कुल मिलाकर अब तक 12.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है.
Power Grid Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजल्ट (Power Grid Q3 Results) की बात करें तो रेवेन्यू 10746 करोड़ रहा. टोटल इनकम 11472 करोड़ रही. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 3764 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 3701 करोड़ रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 94.04 फीसदी और नेट प्रॉफिट मार्जिन 34.45 फीसदी रहा. कंपनी के ऑउटलुक की बात करें तो ट्रांसमिशन बिड अगले 12 महीने के लिए करीब 50 हजार करोड़ का है. निगेटिव फैक्टर ये है कि असेट मॉनेटाइजेशन में देरी हो रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST